- सेल-आईएसपी के निरंतर तकनीकी नवाचार, ऊर्जा दक्षता, और सतत विकास के प्रति समर्पण का प्रतीक है।
सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। सेल-इस्को स्टील प्लांट, बर्नपुर में सिन्टर प्लांट-1 में सीओ गैस इंजेक्शन सिस्टम का उद्घाटन निदेशक-प्रभारी (बर्नपुर एवं दुर्गापुर इस्पात संयंत्र) सुरजीत मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विपिन कुमार सिंह, कार्यकारी निदेशक (वर्क्स) तथा अनिल कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (सिन्टर) उपस्थित थे।
यह नई प्रणाली सिन्टर बेड में सहायक ईंधन के रूप में सीओ गैस के उपयोग को सक्षम बनाती है, जिससे प्रति टन सिन्टर उत्पादन में 1–1.5 किलोग्राम कोक ब्रीज़ की खपत में कमी आएगी। इसके साथ ही यह प्रणाली ऊर्जा दक्षता बढ़ाने और सिन्टर गुणवत्ता सुधारने में भी सहायक सिद्ध होगी।
अनिल कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (सिन्टर), ने बताया कि यह पहल सेल-आईएसपी के डीकार्बोनाइजेशन और ग्रीन स्टील लक्ष्यों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो ऊर्जा संरक्षण, अपशिष्ट गैस उपयोग और टिकाऊ इस्पात उत्पादन के प्रति संयंत्र की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
देबब्रत गराई, उप महाप्रबंधक (सिन्टर प्लांट–मैकेनिकल), ने कहा कि इस प्रणाली के डिजाइन में सुरक्षा और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसमें थ्री-पार्ट पर्जिंग सिस्टम, सोलनॉइड वाल्व और टाइमर-आधारित नियंत्रण प्रणाली जैसी उन्नत सुरक्षा व्यवस्थाएँ शामिल हैं, जिससे संचालन निरंतर और सुरक्षित रहे।
यह परियोजना देबब्रत गराई के नेतृत्व में सफलतापूर्वक पूरी की गई। टीम में पंकज कुमार जिग्यासु (सहायक महाप्रबंधक, विद्युत), सदानंद मनोज, उप महाप्रबंधक), अमित चौधरी (वरिष्ठ प्रबंधक, इंस्ट्रूमेंटेशन) तथा सिन्टर प्लांट टीम के अन्य सदस्यों ने उत्कृष्ट तकनीकी समन्वय और समर्पित प्रयास से इस ऊर्जा-कुशल प्रणाली का सफल कमीशनिंग सुनिश्चित किया। यह उपलब्धि सेल-आईएसपी के निरंतर तकनीकी नवाचार, ऊर्जा दक्षता, और सतत विकास के प्रति समर्पण का प्रतीक है।












