- करें आवेदन। बोकारो जनरल हॉस्पिटल और माइंस के लिए कंसल्टेंट्स की नियुक्ति हो रही है।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट द्वारा संचालित बोकारो जनरल हॉस्पिटल (BGH) के लिए सुपर-स्पेशलिस्ट, स्पेशलिस्ट और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) के तौर पर कंसल्टेंट (मेडिकल डिसिप्लिन में डॉक्टर) की नियुक्ति के लिए ‘वॉक-इन-इंटरव्यू’ होने जा रहा है। इसके लिए क्वालिफाइड डॉक्टरों (रिटायर्ड डॉक्टरों सहित) से एप्लीकेशन मंगाया जा रहा है।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के बोकारो स्टील प्लांट द्वारा बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) और माइंस क्षेत्र के लिए कंसल्टेंट डॉक्टरों एवं मेडिकल अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके लिए विभिन्न विभागों में कुल कई पदों पर नियुक्ति की घोषणा की गई है।
यह SAIL का 910 बेड वाला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल है, जिसके झारखंड में मौजूद अलग-अलग माइंस किरीबुरु- मेघाहातुबुरु आयरन ओर माइंस और गुआ ओर्स माइन में मौजूद हॉस्पिटल और OHS में कुल 175 बेड हैं।
1. सुपर-स्पेशलिस्ट कंसल्टेंट (BGH)
बोकारो जनरल अस्पताल में सुपर-स्पेशलिस्ट के रूप में न्यूरोलॉजी विभाग के लिए 1 पद (UR-01) स्वीकृत किया गया है।
2. स्पेशलिस्ट कंसल्टेंट (BGH)
स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति निम्न विभागों में की जाएगी-
ऑर्थोपेडिक्स – 1 पद (SC-01 (B#), OBC-01)
एनेस्थीसिया – 1 पद
3. जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) एवं डेंटिस्ट
BSL और माइंस क्षेत्र के लिए जीडीएमओ एवं डेंटिस्ट के पद इस प्रकार हैं-GDMO (BSL के लिए)
कुल 2 पद, जिनमें आरक्षण इस प्रकार है
UR-02
SC-01
OBC-03 (02 पद B#)
EWS-01
PwBD-01 (B#)
GDMO (Mines के लिए)
4 पद
डेंटिस्ट (Mines के लिए)
1 पद
वॉक-इन-इंटरव्यू का समय, तारीख, जगह
6 दिसंबर 2025: सुबह 09:00 बजे
ED (M&HS) का ऑफिस, बोकारो जनरल हॉस्पिटल, झारखंड-827004
रजिस्ट्रेशन: उसी दिन सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक, बताई गई जगह पर।
पूर्व कर्मचारियों (E-7 ग्रेड तक) के लिए राहत
SAIL के पूर्व अधिकारी, जिन्हें कंसल्टेंट के रूप में नियुक्त किया जा रहा है, उन्हें कंपनी आवास में रहने की अनुमति दी जाएगी। यह व्यवस्था आवास की उपलब्धता पर निर्भर करेगी। ऐसे परामर्शदाताओं को बिजली, पानी और किराया उसी श्रेणी के अनुसार देना होगा, जिसके अंतर्गत उनका आवास आता है।
E-7 से ऊँचे ग्रेड वाले पूर्व अधिकारियों के लिए प्रावधान
E-7 से ऊपर के ग्रेड के पूर्व अधिकारियों या ऐसे मामलों में जहाँ आवंटित आवास ‘डिज़ाइनेटेड/ईयरमार्क्ड’ श्रेणी का हो, उन्हें सामान्यतः E-7 ग्रेड तक के अधिकारियों के लिए लागू आवास श्रेणी के अनुसार क्वार्टर उपलब्ध कराया जाएगा, वह भी उपलब्धता के आधार पर।
गैर-सेल परामर्शदाताओं के लिए आवास
स्कीम के तहत नियुक्त गैर सेल परामर्शदाताओं को भी, यदि वे चाहें तो, कंपनी का 2BHK या उसके समकक्ष आवास भुगतान आधार पर दिया जा सकेगा। किराया तथा बिजली-पानी जैसे शुल्क SAIL कर्मचारियों के लिए निर्धारित दरों के अनुसार होंगे।
माइन लोकेशन के लिए विशेष प्रावधान
माइंस क्षेत्र में तैनात परामर्शदाताओं को कंपनी आवास किराया मुक्त उपलब्ध कराया जाएगा, हालांकि अन्य शुल्क लागू होंगे।
यदि इसी योजना के अंतर्गत नियुक्त डॉक्टर अपने परिवार को प्लांट/यूनिट लोकेशन में रखना चाहते हैं तो उन्हें उस स्थान पर भुगतान आधार पर आवास दिया जा सकेगा, वह भी उपलब्धता के अनुसार।
HRA नहीं मिलेगा
नए निर्देशों के अनुसार किसी भी श्रेणी के परामर्शदाता को हाउस रेंट अलाउंस (HRA) नहीं दिया जाएगा।
मोबाइल सुविधा (CUG SIM)
परामर्शदाताओं को पोस्ट-पेड CUG सिम उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अंतर्गत मासिक कॉल चार्ज, रेंटल और टैक्स तय सीमा के भीतर कंपनी वहन करेगी।












