- IOA टीम के लिए एक अत्यंत गरिमामयी और हृदयस्पर्शी अवसर रहा, जब पदाधिकारियों ने अक्टूबर में रिटायर्ड हुए अधिकारियों को सम्मानित किया।
सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। सेल के इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर के तीन अधिकारियों को आफिसर्स एसोसिएशन की ओर से विदाई दी गई। अक्टूबर में रिटायर हुए सीजीएम प्रोजेकट पीआर झा, बर्नपुर हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ. अभय कुमार झा और जीएम एमआरडी केबी लाल को उनके योगदान के लिए याद किया गया।
इस्को आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन का कहना है कि रिटायर हुए अधिकारियों के अमूल्य योगदानों को स्नेह, आदर और कृतज्ञता के साथ स्मरण किया गया। उनके वर्षों के समर्पण, नेतृत्व, निष्ठा और कार्य के प्रति अनुशासन ने न केवल IOA को सशक्त बनाया है, बल्कि हम सभी के व्यक्तिगत एवं पेशेवर जीवन में भी मार्गदर्शन का कार्य किया है।
कार्यशैली, सरल स्वभाव, मानवीय दृष्टिकोण, और संस्थान के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ऐसी धरोहर है, जिसे आने वाले समय में भी हम प्रेरणा के रूप में संजोकर रखेंगे। IOA टीम ने आज उनके सम्मान में एक छोटा-सा, परंतु अत्यंत भावपूर्ण फेयरवेल कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें उनके योगदानों को पुनः स्मरण करते हुए सभी ने उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। यह अवसर हम सभी को यह महसूस कराता है कि संस्थान में कुछ व्यक्तित्व ऐसे होते हैं, जो अपनी सेवा समाप्त होने के बाद भी स्मृतियों और आदर्शों के रूप में सदैव बने रहते हैं।
अध्यक्ष ने कहा-हम ईश्वर से हृदयपूर्वक प्रार्थना करते हैं कि उनके जीवन का दूसरी पाली,जो नई उमंगों, नए अवसरों और नए अनुभवों से भरा होगा। शांति, समृद्धि, खुशहाली और उत्तम स्वास्थ्य से परिपूर्ण रहे। वे अपने परिवार और प्रियजनों के साथ आनंदमय, संतुलित और सुखद जीवन व्यतीत करें, यही हमारी सच्ची कामना है।
हम उनके निरंतर सहयोग, मार्गदर्शन और प्रेरणा के लिए अंतर्मन से आभार व्यक्त करते हैं। उनकी उपस्थिति ने IOA के कार्यों को नई दिशा दी, और हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी उनका स्नेह और आशीर्वाद यूँ ही बना रहेगा।
ओए अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन, जनरल सेक्रेटरी निशिकांत चौधरी, उप कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार नायक, जेडआर विकास कुमार, मुकेश कुमार, राजेश कुमार साहू, अमित कुमार अचार्या आदि मौजूद रहे।












