संविधान दिवस पर भिलाईवासियों को बीएसपी ने दी अम्बेडकर मेमोरियल म्यूजियम व लाइब्रेरी की सौगात

On Constitution Day BSP Presented Ambedkar Memorial Museum and Library to the People of Bhilai (1)
  • स्मृति-भवन का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं आमजन को डॉ. अम्बेडकर के जीवन संघर्ष, शिक्षा के प्रति उनकी दृष्टि और समानता के मूल्यों से प्रेरणा दिलाना है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र एससी/एसटी एम्प्लाइज एसोसिएशन एवं भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर-5 स्थित मेंटेनेंस ऑफिस परिसर में आज “स्मृति भवन- भारत रत्न डॉ. बीआर अम्बेडकर मेमोरियल म्यूजियम एवं लाइब्रेरी” का शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया।

इस स्मृति-भवन का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं आमजन को डॉ. अम्बेडकर के जीवन संघर्ष, शिक्षा के प्रति उनकी दृष्टि और समानता के मूल्यों से प्रेरणा दिलाना है।

मुख्य अतिथि द्वारा शिलान्यास

समारोह के मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार ने बाबा साहेब की तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने पुष्पगुच्छ भेंटकर मुख्य अतिथि का सम्मान किया। अन्य विशिष्ट अतिथियों का भी एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया।

मुख्य अतिथि पवन कुमार ने कहा कि-“बाबा साहेब का व्यक्तित्व इतना विराट था कि उन्होंने किसानों, मजदूरों, महिलाओं, छात्रों, श्रमिकों और समाज के सभी वर्गों के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया। यह स्मृति भवन उनके जीवन संघर्षों और सिद्धांतों को निकट से समझने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”

विशेष अतिथियों की उपस्थिति

समारोह की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सुशील कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (RMD), उदय कुमार घाबर्डे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सेक्टर-9, प्रसोन्नजित दास, मुख्य महाप्रबंधक (RED), नीरत वार्नर, महाप्रबंधक (IED) एवं अध्यक्ष, डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल संग्रहालय एवं पुस्तकालय समिति, अजय कुमार, महाप्रबंधक, DIC सचिवालय, रोहित हरित, सहायक महाप्रबंधक (मा.स), विजय कुमार, महासचिव, बीएसपी एससी/एसटी एम्प्लाइज एसोसिएशन शामिल हुए।

संग्रहालय के डिजिटल स्वरूप की घोषणा

एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने कहा-“डॉ. अम्बेडकर के जीवन दर्शन को नई पीढ़ी आधुनिक तकनीक के अनुरूप समझ सके, इसके लिए यह स्मृति भवन पूर्णतः डिजिटलीकृत होगा।”
उन्होंने बताया कि यह संग्रहालय भिलाई में ज्ञान, समानता और न्याय का प्रतीक बनेगा। ऐतिहासिक तथ्यों को आधुनिक तकनीक से जोड़कर इसे एक प्रेरणादायी और ज्ञानवर्धक स्मारक के रूप में विकसित किया जा रहा है। यह न केवल बाबा साहेब की विरासत का सम्मान करेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को न्यायपूर्ण और समावेशी समाज निर्माण की प्रेरणा देगा।

समारोह का संचालन महासचिव विजय कुमार रात्रे ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन रोहित हरित, सहायक महाप्रबंधक ने प्रस्तुत किया।

उपस्थित अधिकारियों एवं पदाधिकारियों की बड़ी संख्या

कार्यक्रम में नगर सेवाएं विभाग से विष्णु पाठक, कमरूद्दीन, प्रभाकर खोब्रागडे, एसबी. रामटेके, श्याम नेगी और एसोसिएशन की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा, उपाध्यक्ष वेदप्रकाश सूर्यवंशी, कुमार भारद्वाज, शशांक प्रसाद, महासचिव विजय कुमार रात्रे, संगठन सचिव परमेश्वर कुर्रे, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार, उपकोषाध्यक्ष नरेश चंद्र, जोनल सचिव संत ज्ञानेश्वर गायकवाड सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। महिलाओं की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।

सामाजिक संगठनों का योगदान

डॉ. अम्बेडकर सांस्कृतिक भवन, सेक्टर-6
गुरु घासीदास सेवा समिति
बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया
छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन
बौद्ध कल्याण समिति, युवा संघ
पंचशील बुद्ध विहार
आदिवासी मंडल
मातृशक्ति संगठन आदि का विशेष सहयोग रहा।