SAIL NJCS मीटिंग से पहले डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह ने वेज रिवीजन पर कही बड़ी बात, पढ़ें डिटेल

SAIL Director Personnel KK Singh made a big Statement on Wage Revision Read the Details 1
  • डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह हेड ऑफ एचआर की मीटिंग में शामिल होने भिलाई आए थे। इंटक महाचिव वंश बहादुर सिंह ने भेंट की।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह भिलाई आए तो एनजेसीएस यूनियन नेता वंश बहादुर सिंह ने मुलाकात की। 9 दिसंबर को होने वाली एनजेसीएस मीटिंग से पहले वंश बहादुर सिंह ने डायरेक्टर पर्सनल से वेज रिवीजन, रिटेंशन एवं अस्पताल के मुद्दे पर चर्चा की।

इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह एवं कार्यकारी अध्यक्ष पूरन वर्मा ने भिलाई निवास में सेल के डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह से मुलाकात कर सेल कर्मचारियों के एरियर सहित वेज रिविजन, रिटेंशन स्कीम एवं हॉस्पिटल के मुद्दे को हल करने की मांग की।

ये खबर भी पढ़ें: SAILअस्पतालों के निजीकरण पर न लें एकतरफा फैसला, यूनियन-एसोसिएशन से पहले करें बात: SEFI

इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह ने डायरेक्टर पर्सनल से कहा कि लगभग 9 वर्ष पूरे हो गए हैं एवं अभी तक वेज रिवीजन पूरा नहीं हुआ है। इसको लेकर कर्मचारियों में बहुत असंतोष है। जल्द से जल्द एरियर एवं हाउस रेंट अलाउंस सहित अन्य मुद्दों का समाधान कर वेज रिवीजन को फाइनल किया जाए।

उन्होंने भिलाई में रिटेंशन स्कीम अचानक बंद किए जाने का विरोध किया। रिटेंशनधारी से 24 रुपए स्क्वायर फीट रेंट लेने के कारण संयंत्र जल्द रिटायर होने जा रहे कर्मचारी एवं रिटायर कर्मचारी को हो रही परेशानियां से अवगत कराया।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant का कर्मचारी सड़क हादसे में जख्मी, सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती

रिटेंशन स्कीम चालू रखने की मांग की। यूनियन ने अस्पताल के मुद्दे पर कहा कि किसी भी स्थिति में अस्पताल के कर्मचारी की नौकरी पर कोई आंच ना आए एवं इस बात का ध्यान रखा जाए कि संयंत्र कर्मचारियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले।

डायरेक्ट पर्सनल केके सिंह ने कहा-9 दिसंबर को एनजेसीएस सब कमेटी की बैठक में वेज रिवीजन के मुद्दों पर चर्चा कर कुछ मुद्दों पर समाधान निकालने का पूरा प्रयास रहेगा।