Bhilai Steel Plant: प्रतिबंधित एरिया में चोर बेखौफ, CISF निगरानी नाकाम, दो वाहन चोरी, FIR

Bhilai Steel Plant Thieves are Fearless in the Restricted area CISF Surveillance Failed Two Vehicles Stolen
  • दोनों पीड़ितों ने भट्ठी थाने में एफआइआर दर्ज कराई है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के प्रतिबंधित और CISF की निगरानी वाले इलाकों में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामलों में प्लांट के अंदर और गेट पर स्थित पार्किंग से दो दोपहिया वाहन चोरी हो गए हैं। दोनों मामलों में पीड़ितों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

पहला मामला-ईएमडी बिल्डिंग

भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर ईएमडी बिल्डिंग, एसएमएस-2 गैस होल्डर के सामने से एनर्जी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में कार्यरत रमनी सुब्रमणियन की मोटरसाइकिल चोरी हो गई।

पीड़ित के अनुसार, 13 दिसंबर 2025 की शाम करीब 6 बजे उन्होंने अपनी हीरो होंडा पैशन प्रो (काला रंग, क्रमांक CG 07 AB 0650) को निर्धारित स्थान पर खड़ा कर हैंडल लॉक लगाया था। 15 दिसंबर की सुबह ड्यूटी पर लौटने पर मोटरसाइकिल वहां नहीं मिली। आसपास तलाश करने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। मामले की रिपोर्ट 17 दिसंबर 2025 को थाने में दर्ज कराई गई।

ये खबर भी पढ़ें: INTUC चुनाव 4 जनवरी को: संजीवा रेड्डी ही रहेंगे अध्यक्ष, महासचिव संग 61 पदों पर चुनाव, वंश बहादुर-संजय साहू मैदान में

दूसरा मामला: एचआरडी

दूसरी चोरी की घटना भिलाई स्टील प्लांट के मानव संसाधन विकास केंद्र (HRD) की पार्किंग से सामने आई है। यहां अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग ले रहे लिलेश कुमार साहू की होंडा एक्टिवा चोरी हो गई।

पीड़ित ने बताया कि 16 दिसंबर 2025 की सुबह करीब 9 बजे उन्होंने होंडा एक्टिवा (लाल रंग, क्रमांक CG 07 AX 6844) को HRD सेंटर की पार्किंग में लॉक कर खड़ा किया था। लंच के समय वाहन पार्किंग में मौजूद था, लेकिन शाम करीब 5.10 बजे छुट्टी के बाद वाहन गायब मिला। एक्टिवा उनकी मां के नाम से रजिस्टर्ड है, जिसकी कीमत भी करीब 10 हजार रुपये आंकी गई है। इस मामले की भी एफआईआर 17 दिसंबर को दर्ज कराई गई।

ये खबर भी पढ़ें: प्रबंधन की कथनी और करनी में अंतर: हादसे, चोरी, एरियर, रिटेंशन पर कुछ भी पूछो,बीएसपी का एक ही जवाब-पता नहीं…

सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था

दोनों घटनाओं ने भिलाई स्टील प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था और CISF की निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पिछले दिनों भी पार्किंग से एक वाहन चोरी हुआ है। प्रतिबंधित क्षेत्र और कार्यालय परिसर से लगातार हो रही वाहन चोरियों से कर्मचारियों और प्रशिक्षुओं में दहशत का माहौल है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें: BHILAI STEEL PLANT: रिटेंशन, निजीकरण पर विधायक देवेंद्र यादव ने पत्र लिखकर ट्रेड यूनियन, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों से मांगा समर्थन