- इस विजेता टीम के टीम फेसिलिटेटर बीआई राव (वरिष्ठ प्रबंधक, MRD) तथा टीम के सदस्य हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई स्टील प्लांट के MRD विभाग की “SAMARTH क्वालिटी सर्कल टीम” ने सतत सुधार के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए NCQC-2025 में पार एक्सीलेंस पुरस्कार हासिल किया है।
इसके साथ ही टीम ने नोएडा में CCQC-2025 में गोल्ड अवॉर्ड की उपलब्धि को अपने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के उत्कृष्ट मार्गदर्शन पर खरे उतरते हुए यह पुरस्कार प्राप्त किया है। जो भिलाई स्टील प्लांट एवं एम आर डी विभाग के लिए गर्व का विषय है।
इस विजेता टीम के टीम फेसिलिटेटर बीआई राव (वरिष्ठ प्रबंधक, MRD) तथा टीम के सदस्य हैं: किशोर प्रधान, प्रकाश राव, राजेश सिंह राजपूत, सतीश कुमार साहू, मनीष श्रीवास्तव।
टीम समर्थ ने अपनी सफलता का श्रेय एम आर डी विभाग प्रमुख सुशील कुमार एवं वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए कहा कि उनके मूल्यवान मार्गदर्शन एवं महत्वपूर्ण सुझावों ने इस उपलब्धि को संभव बनाया।
साथ ही टीम ने भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन, BE विभाग, BSP का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने BSP का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया।
समर्थ टीम की यह उपलब्धि न केवल MRD विभाग बल्कि पूरे भिलाई स्टील प्लांट के लिए प्रेरणादायक है और गुणवत्ता सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।











