BSL का सहयोगी और सदस्यों के सुख-दुख का साथी है BSOA, 2027 के पे-रिवीजन पर नज़र, पहुंचे DIC-ED भी

Bokaro Steel Officers Association BSOA Celebrates its 48th Anniversary
  • 01.02.2027 से लंबित होने वाले SAIL पे रिवीजन पर है नजर- AK Singh
  • डीआइसी ने कहा-बोकारो की टीम बेस्ट टीम है।
  • मिल कर काम कर बोकारो को ऊंचाई तक ले जाना है।
  • कुछ अच्छा करना है चुनौती है तो अवसर है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन (बीएसओए) की 48वीं वर्षगांठ बड़े धूमधाम के साथ सेक्टर 4 के एसोसिएशन कार्यालय में मनाई गई। इस अवसर पर लजीज व्यंजनों के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था थी।

कार्यक्रम में बीएसएल के निर्देशक प्रभारी प्रिया रंजन, राजश्री बनर्जी-ईडी एचआर, चितरंजन महापात्र, ईडी एमएम, अनूप कुमार दत्त-ईडी वर्क्स, एसके भरद्वाज, एक्टिंग ईडी फाइनेंस, सीईओ वीपीएससीएल के अलावा सैकड़ों सदस्य भाग लिए।

इसमें प्रमुख रूप से बीएसओए के पदाधिकारी एके सिंह (प्रेसिडेंट), अजय पांडेय (जीएस), मनोज कुमार (डिप्टी जीएस), अशोक कुमार (वाइस प्रेसिडेंट), प्रवीण पासवान, राजीव सिंह, सौरभ कुमार, कौशल कुमार राय, वी एस नारायण, कोषाध्यक्ष, ओमप्रकाश, डा आनंद, डायरेक्टर मेडिकल, हर्ष निगम, मुख्य महाप्रबंधक, सामग्री प्रबंधन, मुख्य महाप्रबंधक ट्रैफिक, आदि उपस्थित थे।

अध्यक्ष एके सिंह ने स्वागत भाषण में दर्शकों को प्लांट की प्राथमिकता, लोगों की प्राथमिकता, सदस्यों की प्राथमिकता के बारे में अवगत कराया। वोट ऑफ थैंक्स बीएस नारायण ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत के साथ किया गया

अधिकारी वर्ग का सुबह 10 बजे से ले कर दोपहर 3:30 तक आने जाने का सिलसिला चलते रहा। निदेशक प्रभारी ने अपने उद्बोधन में सुरक्षा को प्राथमिकता दिया और एक कहानी के माध्यम से लोगो को मिल कर अच्छा काम काने की नशीहत दी। साथ ये विश्वास जताया कि बोकारो की टीम बेस्ट टीम है। मिल कर काम कर बोकारो को ऊंचाई तक ले जाना है। कुछ अच्छा करना है चुनौती है तो अवसर है