तालपुरी बी ब्लॉक में खुली जमीन पर प्रस्तावित हाउसिंग प्रोजेक्ट का विरोध, कॉलोनीवासी भड़के

Residents Protest Against Proposed Housing Project on Open Land in Talpuri B Block
  • तालपुरी बी ब्लॉक बचाओ संघर्ष समिति का गठन चौरसिया अध्यक्ष मनोनीत।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी के रहवासियों ने विरोध में आवाज उठा दी है। रहवासियों का कहना है कि हाउसिंग बोर्ड द्वारा तालपुरी बी-ब्लॉक के अनुमोदित टाउन एंड कंट्री प्लान के साथ मनमानी एवं नियमविरुद्ध छेड़छाड़ कर खुली भूमि पर सघन आवासीय परियोजना लाने की साजिश की जा रही है। इस प्रस्तावित परियोजना से कॉलोनी की शांति, पर्यावरण तथा सीमित नागरिक संसाधनों पर गंभीर संकट उत्पन्न होने की आशंका है।

तालपुरी बी-ब्लॉक बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुनील चौरसिया का कहना है कि हाउसिंग बोर्ड की यह पूरी कवायद केवल धन कमाने की लालसा से प्रेरित प्रतीत होती है, जिसके चलते वे कॉलोनीवासी, जिन्होंने अपने खून-पसीने की कमाई से स्वच्छ, शांत और सुरक्षित वातावरण में रहने का सपना देखा था, आज उसे टूटता हुआ महसूस कर रहे हैं। इस मनमानी के विरुद्ध कॉलोनीवासियों का आक्रोश निरंतर बढ़ता जा रहा है।

इसी क्रम में भारी संख्या में कॉलोनीवासी सड़क पर उतरे और नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया। इसके पश्चात आयोजित बैठक में उपस्थितजनों ने हर संभव आंदोलन करने का संकल्प लेते हुए आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया।

बैठक में के. एन. दिवाकर ने कहा कि पूर्व समिति के अमान्य हो जाने एवं वर्तमान में कॉलोनी में किसी विधिवत समिति के अभाव में इस जनआंदोलन को संगठित स्वरूप दिया जाना आवश्यक है। गिरिराज देशमुख एवं डॉ. लक्षप्रद के सुझावों तथा उपस्थित कॉलोनीवासियों की सर्वसम्मति से “तालपुरी बी-ब्लॉक बचाओ संघर्ष समिति” का गठन किया गया।

गिरिराज देशमुख के प्रस्ताव एवं उपस्थित सभी नागरिकों के सर्वसमर्थन से पूर्व अध्यक्ष सुनील चौरसिया को संघर्ष समिति का संयोजक अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जबकि गिरिराज देशमुख को समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी गई।
उपस्थितजनों ने सुनील चौरसिया से आग्रह किया कि जिस प्रकार उन्होंने पूर्व में तथ्यों के आधार पर संघर्ष करते हुए तालपुरीवासियों को अनेक अधिकार एवं लाभ दिलाए।

परियोजना में विलंब के एवज में हाउसिंग बोर्ड से लाखों रुपये ब्याज के रूप में दिलवाएं तथा सर्विस टैक्स के नाम पर अवैध रूप से वसूली गई राशि वापस करवाई, उसी दृढ़ता और प्रतिबद्धता के साथ इस मनमानी पूर्ण रवैये के विरुद्ध संघर्ष कर कॉलोनीवासियों को न्याय दिलाएं।

अपने संबोधन में सुनील चौरसिया ने आगे के रोडमैप पर प्रकाश डालते हुए कल से ही कॉलोनी में वृहद हस्ताक्षर अभियान चलाने का आह्वान करते हुए सभी कॉलोनीवासियों से बढ़-चढ़कर सहयोग करने की अपील की।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मुद्दे को लेकर वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर मुख्यमंत्री, मंडल आयुक्त तथा रेरा तक हर सक्षम मंच पर अपनी बात मजबूती से रखेंगे। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश की संवेदनशील सरकार कॉलोनीवासियों की जायज मांगों को अवश्य सुनेगी और हाउसिंग बोर्ड की मनमानी से उन्हें बचाएगी।