बीएसपी प्रवेश द्वार पार्किंग में लगाएं सीसीटीवी कैमरे, लगातार हो रही बाइक चोरी, 20% ठेका श्रमिकों की छंटनी के विरोध में इंटक

Demand for CCTV cameras at BSP Entrance Parking INTUC Protests Against Retrenchment Contract Workers
  • स्टील ठेका श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू के इंटक महासचिव निर्वाचित होने पर ढोल-नगाड़ों, पटाखों, फूल-माला से स्वागत।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक की कार्यकारिणी की बैठक यूनियन कार्यालय, सेक्टर-4 में आयोजित की गई। बैठक में भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) में कार्यरत ठेका श्रमिकों की सुरक्षा से जुड़ी गंभीर समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में श्रमिकों ने बताया कि संयंत्र में आने-जाने के लिए अधिकांश ठेका श्रमिक बीएसपी के प्रवेश द्वार के बाहर बने मोटरसाइकिल स्टैंड में अपने वाहन खड़े करते हैं, जहां विगत कुछ दिनों से लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं हो रही हैं। स्टैंड में सीसीटीवी कैमरे एवं पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था नहीं होने के कारण अब तक किसी भी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है।

इस स्थिति के चलते श्रमिकों में असुरक्षा की भावना व्याप्त है और कार्य के दौरान भी उनका ध्यान अपनी मोटरसाइकिल की ओर बना रहता है, जिससे मानसिक तनाव उत्पन्न हो रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक द्वारा बीएसपी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया।

यूनियन ने मांग की है कि सभी मोटरसाइकिल स्टैंडों में शीघ्र सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं तथा समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि चोरी की घटनाओं पर रोक लग सके और श्रमिक निश्चिंत होकर कार्य कर सकें।

20% ठेका श्रमिकों की कटौती का विरोध

बैठक में बीएसपी प्रबंधन द्वारा नए ठेका कार्यों में 20% श्रमिकों की कटौती के निर्णय पर भी कड़ा विरोध दर्ज किया गया। उपाध्यक्ष मनोहर लाल ने कहा कि प्रबंधन के इस निर्णय से श्रमिकों में बेरोजगारी और परिवार के पालन-पोषण को लेकर भय और आक्रोश का माहौल है। श्रमिकों ने चेतावनी दी कि यदि यह निर्णय वापस नहीं लिया गया तो आने वाले समय में आंदोलन एवं प्रदर्शन की तिथि तय की जाएगी।

महासचिव निर्वाचित होने पर संजय साहू का सम्मान

बैठक के दौरान स्टील ठेका श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू के स्टील इम्प्लाइज यूनियन इंटक के महासचिव निर्वाचित होने पर उनका भव्य सम्मान किया गया। इस अवसर पर ढोल-नगाड़ों, पटाखों, फूल-मालाओं के साथ मिठाई वितरण किया गया।

ठेका श्रमिकों ने कहा कि संजय साहू के महासचिव बनने से ठेका श्रमिकों की आवाज और अधिक मजबूत होगी तथा उनके हितों की लड़ाई को नई दिशा मिलेगी।

अपने संबोधन में संजय साहू ने कहा कि बीएसपी में कार्यरत सभी कर्मवीरों के अधिकारों और सुविधाओं के लिए यूनियन निरंतर संघर्ष करती रहेगी और श्रमिकों को उनका हक दिलाने के लिए पूरी मजबूती से आवाज उठाई जाएगी।

यूनियन के ये पदाधिकारी रहे उपस्थित

बैठक में सी.पी. वर्मा, मनोहर लाल, दीनानाथ सिंह, सारवा आर., दिनेश, गुरुदेव साहू, सुरेश कुमार, रिखी राम साहू, संतोष ठाकुर, जय राम ध्रुव, कान्हा, देवेंद्र कुमार, दामन लाल, दौऊ लाल, यशवंत यादव, मनहरण लाल, टोमन लाल, नारायण, नरेंद्र, इंद्रमणि, बलराम वर्मा, कामता प्रसाद, सुरेश दास टंडन, कोमल प्रसाद, जय कुमार, नवीन कुमार, कुलेश्वर प्रसाद सहित कार्यकारिणी के अनेक सदस्य उपस्थित थे।