बोकारो इस्पात संयंत्र के 4 जीएम समेत 12 अधिकारियों के तबादले, पढ़िए नाम

12 officers including 4 GMs of Bokaro Steel Plant Transferred, Read the Names
  • तबादलों का उद्देश्य विभिन्न विभागों में कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाना तथा उत्पादन एवं अनुरक्षण कार्यों को सुचारु रूप से संचालित करना है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल (SAIL) बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन द्वारा एक ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया गया है। जनरल मैनेजर मैनेजर समेत 12 अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। बोकारो इस्पात संयंत्र में कई वरिष्ठ अधिकारियों के विभागों में बदलाव किए गए हैं।

जारी आदेश के अनुसार जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर और सीनियर मैनेजर स्तर के अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। यह फेरबदल संगठनात्मक आवश्यकताओं और कार्यकुशलता को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

ट्रांसफर आदेश के मुताबिक जनरल मैनेजर स्तर के अधिकारियों में ईश्वर चंद्र गुप्ता को ईआरएस से सीआरएम-III (ऑपरेशन) में पदस्थ किया गया है। मनोज कुमार झा को एसएमएस-I से सीएमई-ईआरएस भेजा गया है।

सुनील खंडेलवाल को एसपीसी-मैकेनिकल से सीआरएम-I एवं II (मैकेनिकल) की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं धर्मेंद्र सिंह करारिया को सीआरएम-III से ईडी (वर्क्स) के सेक्शन में स्थानांतरित किया गया है।

इसी क्रम में डिप्टी जनरल मैनेजर चक्रधर सेठी को ब्लास्ट फर्नेस से सेंट्रल मैकेनिकल मेंटेनेंस (सीएमएम) भेजा गया है। ई-5 ग्रेड के कई असिस्टेंट जनरल मैनेजर के भी तबादले हुए हैं। निरंजन कुमार सिंह को ओजी एंड सीबीआरएस से ब्लास्ट फर्नेस, रमेश प्रसाद को ईआरएस से कॉन्ट्रैक्ट सेल-वर्क्स, मीनाक्षी गुप्ता को ईटीबी से डीएनडब्ल्यू तथा अनिश कुमार को कॉन्ट्रैक्ट सेल-वर्क्स से ब्लास्ट फर्नेस भेजा गया है।

इसके अलावा बिक्रांत कुमार को कॉन्ट्रैक्ट सेल-वर्क्स से सेंट्रल मैकेनिकल मेंटेनेंस (सीएमएम) और विवेक कुमार को ब्लास्ट फर्नेस से आईईडी में स्थानांतरित किया गया है। सीनियर मैनेजर प्रशांत किशोर को ओजी एंड सीबीआरएस से कॉन्ट्रैक्ट सेल-वर्क्स की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्रबंधन के अनुसार इन तबादलों का उद्देश्य विभिन्न विभागों में कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाना तथा उत्पादन एवं अनुरक्षण कार्यों को सुचारु रूप से संचालित करना है। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे।