BREAKING NEWS: सेल इस्को स्टील प्लांट में मजदूर की संदिग्ध मौत, परिवार को मिलेगी नौकरी

BREAKING NEWS Suspicious Death at SAIL IISCO Steel Plant Family to Get Compassionate Job (1)
  • कोक ओवन एरिया में संविदा मजदूर का शव मिलने से हड़कंप।

सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। BREAKING NEWS: सेल (SAIL) के इस्को स्टील प्लांट, बर्नपुर में गुरुवार शाम एक संविदा कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से पूरे संयंत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान बलराम बौरी के रूप में हुई है, जो ठेकेदार मदन जायस

ल के अधीन सीडीसीपी मैकेनिकल मेंटेनेंस विभाग (कोक ओवन बैटरी नंबर-11) में कार्यरत था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना शाम करीब 6:30 बजे की है। बताया जा रहा है कि कोक की बाल्टी नीचे उतारने के दौरान एक संविदा कर्मचारी कोक शमन (क्वेंचिंग) कार के ट्रैक की चपेट में आ गया। इसके बाद संदिग्ध हालात में उसकी मौत हो गई।

यह मामला हादसा है या आत्महत्या, इस पर स्थिति फिलहाल स्पष्ट नहीं है। वास्तविक कारणों का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगा। घटना के तुरंत बाद सीआईएसएफ ने पूरे एरिया को सील कर दिया। प्लांट के सभी गेटों पर सीआईएसएफ को अलर्ट कर दिया गया ताकि कोई भी व्यक्ति बाहर न जा सके। पुलिस के मौके पर पहुंचने तक पूरे क्षेत्र में कड़ी सतर्कता बरती गई।

फिलहाल, पुलिस और प्रबंधन की संयुक्त जांच का इंतजार किया जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह दर्दनाक घटना लापरवाही, दुर्घटना या किसी अन्य कारण से हुई।

इधर-आइएसपी प्रबंधन की ओर से एक आदेश जारी किया गया,जिसमें स्पष्ट किया गया है कि मृतक आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी। जांच-पड़ताल और कानूनी प्रक्रिया पूरी करते ही आश्रित परिवार को नौकरी दी जाएगी। मृतक बलराम का शरीर टुकड़ों में पाया गया है। अनुकंपा के आधार पर रोजगार दिया जाएगा।