- आम सभा में जनहित से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों, पूर्व कार्मिकों व उनके परिवार के बीच विधायक देवेंद्र यादव पहुंचे। भिलाई टाउनशिप की समस्याओं पर खुलकर बातचीत हुई। समाधान के लिए किए जा रहे प्रयास की जानकारी दी गई। साथ ही बड़े आंदोलन की जानकारी भी साझा की गई।
सेक्टर 7 के सड़क-18 में आयोजित आम सभा में क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र यादव और पार्षद लक्ष्मी पति राजू विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान सेक्टर-07 के बीएसपी कर्मियों एवं एक्स बीएसपी कर्मियों से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों और समस्याओं पर विस्तार से परिचर्चा की गई।
सभा में विधायक देवेंद्र यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही, वहीं बड़ी संख्या में बीएसपी और एक्स बीएसपी कर्मियों की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली। उपस्थित जनों ने अपने-अपने सुझाव और समस्याएं खुलकर रखीं, जिन पर विधायक एवं पार्षद द्वारा गंभीरतापूर्वक विचार किया गया।
आम सभा में जनहित से जुड़े विषयों पर चर्चा करते हुए क्षेत्र के समग्र विकास, मूलभूत सुविधाओं के विस्तार और कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक सुझाव प्रस्तुत किए गए। विधायक देवेंद्र यादव ने भरोसा दिलाया कि उठाए गए मुद्दों को संबंधित मंचों पर रखा जाएगा और उनके समाधान के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे।
कार्यक्रम में सभी उपस्थित जनों का सहयोग और सहभागिता सराहनीय रही, जिससे सभा एक सकारात्मक और परिणामोन्मुख वातावरण में संपन्न हुई।











