बोकारो के नए डायरेक्टर इंचार्ज के रूप में अब दावेदारी भी शुरू हो जाएगी। बीएसएल के ईडी वर्क्स बीके तिवारी को इस रेस में सबसे आगे माना जा रहा है।
अज़मत अली, भिलाई। बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश सेल के नए चेयरमैन का पदभार डिजिटली ग्रहण कर चुके हैं। बीएसएल के लिए अब नए डायरेक्टर इंचार्ज की तलाश होगी। चयन प्रक्रिया में अधिक समय लगेगा। इस बीच बीएसएल का अतिरिक्त कामकाज सेल के किसी यूनिट के डायरेक्टर इंचार्ज को सौंपा जाएगा। बुधवार रात तक कोई आदेश जारी नहीं हो सका है। संभावना जताई जा रही है कि गुरुवार सुबह इस बाबत आदेश जारी हो सकता है।
ये खबर भी पढ़ें: बधाई हो…! अमरेंदु प्रकाश ने डिजिटली संभाला कामकाज, SAIL Chairman का मीटर चालू
चर्चाओं का बाजार गर्म है। राउरकेला स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अतनु भौमिक को लेकर दावा किया जा रहा है कि वही अतिरिक्त कामकाज संभालेंगे। आरएसपी के डीआइसी बनने से पहले वह बोकारो स्टील प्लांट के ईडी वर्क्स रह चुके हैं। लगतार दो साल तक सफलापूर्वक सेवा देने का अनुभव है। इसे देखते हुए उन्हें ही चार्ज दिया जाएगा।
दूसरी ओर यह भी दावा किया जा रहा है कि अतनु भौमिक को लेकर संशय की स्थिति बनी तो दुर्गापुर स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज बीपी सिंह को चार्ज दिया जा सकता है। बीपी सिंह बीएसपी राजहरा से ट्रांसफर होने के बाद बोकारो ही गए थे। वहां, एजीएम से सीजीएम तक का कामकाज संभाला था। अब इन दो नामों में से किस पर मुहर लगती है, यह देखने वाली बात होगी।
इधर, बोकारो के नए डायरेक्टर इंचार्ज के रूप में अब दावेदारी भी शुरू हो जाएगी। बीएसएल के ईडी वर्क्स बीके तिवारी को इस रेस में सबसे आगे माना जा रहा है। इनके अलावा सेल इकाइयों के अन्य ईडी भी इंटरव्यू में शामिल होंगे।
बीएसपी के ईडी प्रोजेक्ट मुखोपाध्याय का नाम भी दावेदारों में बताया जा रहा है। सेल के कई ऐसे भी चेहरे सामने आ सकते हैं, जिनका कार्यकाल चयन से दो साल तक का बचा होगा। सेल के अधिकतर चर्चित ईडी का रिटायरमेंट नजदीक होने की वजह से वह इस रेस से बाहर हो जाएंगे।