सोशल मीडिया पर सेल कारपोरेट आफिस में अमरेंदु प्रकाश की फोटो वायरल होते ही सेल कर्मचारियों ने अपनी मांगों की फेहरिस्त साझा करना शुरू कर दिया है।
सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल की कुर्सी पर अमरेंदु प्रकाश बैठ चुके हैं। नवागत चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश शुक्रवार सुबह से ही भेंट-मुलाकात करते रहे। सेल मुख्यालय में सबसे पहले सभी डायरेक्टर के साथ बैठक की। डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह, डायरेक्टर फाइनेंस एके तुल्सयानी, डायरेक्टर टेक्नीकल एके सिंह, डायरेक्टर कामर्शियल वीएस चुक्रवर्ती के साथ पहली बैठक हुई।
सेल के प्रोडक्शन, प्रोजेक्ट, लंबित मुद्दों आदि पर बातचीत हुई। काफी देर तक मंथन और सेल के हालात पर चर्चा करने के बाद सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश मुख्यालय में अपने मातहतों से मिलने के लिए खुद पहुंचे। रास्ते में जो मिलता गया, हाथ मिलाते रहे। चेहरे पर मुस्कान और मिलनसार स्वभाव से हर किसी को अपना बनाते रहे।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension पर बड़ी खबर, EPFO ने जारी किया पेंशन फॉर्मूला



इधर, सोशल मीडिया पर सेल कारपोरेट आफिस में अमरेंदु प्रकाश की फोटो वायरल होते ही सेल कर्मचारियों ने अपनी मांगों की फेहरिस्त साझा करना शुरू कर दिया है। किसी ने 39 माह के बकाया एरियर तो कोई वेतन समझौता पूर्ण करने की मांग करता दिखा। किसी ने एस-6 से एस-3 डीग्रेडेशन का मुद्दा उठाया तो कोई नाइट शिफ्ट एलाउंस को लेकर अपनी बात रखता रहा।
ये खबर भी पढ़ें: Durgapur Steel Plant के इस्पात भवन में भीषण आग, पीएफ रिकॉर्ड…
बता दें कि सेल चेयरमेन अमरेंदु प्रकाश बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज थे। साल 1991 में सेल बोकारो में बतौर एमटीटी ज्वाइन किए थे। करीब 28 साल तक बोकारो में ही रहे। मीथिला के लाल अमरेंदु प्रकाश के चेयरमैन बनने से समाज भी काफी उत्साहित है।