लगातार बैठक बुलाने के लिए चर्चा हो रही है। लेकिन सेल प्रबंधन बैठक नहीं बुला रहा है। एचएमएस सेल कार्यालय दिल्ली का घेराव करेगी और वहीं अनशन किया जाएगा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील मेटल इंजीनियरिंग वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एचएमएस) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक लोनावाला (महाराष्ट्र) में संपन्न हुई। बैठक में स्टील, मेटल, इंजीनियरिंग उद्योग के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक लोनावाला स्थित नूसी (नेशनल यूनियन ऑफ सीफेयर ऑफ इंडिया) एचएमएस के ट्रेनिंग सेंटर में हुई।
स्मैफी के महामंत्री संजय बढ़ावकर ने बैठक की शुरुआत में एनजेसीएस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लगातार बैठक बुलाने के लिए चर्चा हो रही है। लेकिन सेल प्रबंधन बैठक नहीं बुला रहा है। यदि जल्द ही बैठक नहीं बुलाया जाता है तो एचएमएस सेल कार्यालय दिल्ली का घेराव करेगी एवं वहीं अनशन किया जाएगा।
इंजीनियरिंग क्षेत्र की कई इकाइयों की यूनियनों ने भी इस बैठक में भाग लिया, जिसमें जेसीबी, स्कॉट्स, हीरो मोटर्स, पोर्ट एंड डाक, शिप ब्रेकिंग इंडस्ट्री आदि के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
पोर्ट एंड डॉक के अध्यक्ष एसके शेट्टी ने बताया कि यहां 1920 में यूनियन बनाई गई थी, जिसकी 1949 में एचएमएस से संबद्धता हुई। स्मेफी के महासचिव ने अगला स्मैफी का सम्मेलन 9-10 सितंबर को दुर्गापुर में रखने का प्रस्ताव रखा, जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया।
ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 हॉयर पेंशन फॉर्मूला: लाखों का हिसाब फिर बिगड़ा, EPFO ने हटाया सर्कुलर
भिलाई श्रमिक सभा भिलाई के महासचिव प्रमोद कुमार मिश्र ने भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों का पक्ष रखते हुए 39 माह का एरियर्स, नाइट शिफ्ट एलाउंस, एचआर पर्क, एलटीसी की कटौती, ईएल जमा करने की सीमा को बढ़ाने आदि मुद्दों पर अपनी बात रखी।
दो दिवसीय बैठक की अध्यक्षता स्मेफी के अध्यक्ष एस डी त्यागी ने किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री त्यागी ने बताया कि इसमें भी में 200 से ज्यादा यूनियन संबद्ध है एवं स्मेफी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंडस्ट्री ऑल ग्लोबल यूनियन के साथ संबद्धता है।
एचएमएस ही एक ऐसा राष्ट्रीय श्रम संगठन है जो किसी राजनीतिक दल से संबंधित नहीं है बैठक को स्मेफी के कार्यवाहक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, स्मेफी की सचिव संजोत बढ़ावकर, उपाध्यक्ष विद्याधर राने, कोषाध्यक्ष अपराज ने भी संबोधित किया। भिलाई स्टील प्लांट से हरिराम यादव, दुर्गापुर, बोकारो स्टील प्लांट, बर्नपुर आदि के प्रतिनिधि शामिल हुए।