भिलाई टाउनशिप में हाउस लीज को लेकर बड़ी खबर, हो जाइए सक्रिय

  • समस्त पट्टेदार, जिन्होंने अपने मकान का पट्टा करार पंजीकृत नहीं कराया है, उनको इस सार्वजनिक सूचना द्वारा सूचित किया गया है कि वे अपना पट्टा निबंधक (रजिस्ट्रार) दुर्ग के पास पंजीकृत कराएं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। हाउस लीज को लेकर स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के कर्मचारी अक्सर सक्रिय रहते हैं। छठे चरण की मांग की जा रही है। यह मांग सेल और मंत्रालय तक उठाई गई है। इससे पहले भिलाई स्टील प्लांट ने हाउस लीज के पंजीकरण को लेकर एक आदेश जीर किया है।

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने वर्ष 2001 से 2003 के बीच पांच चरणों में अपने कर्मचारियों के लिए हाउस लीज की योजना शुरू की थी। इसके लिए बीएसपी द्वारा आवंटियों के साथ दीर्घकालीन लीज एग्रीमेंट किया गया था। उक्त योजना की शर्तों के अनुसार आवंटियों को अपने व्यय पर निबंधक (रजिस्ट्रार) दुर्ग के पास पट्टे का निबंधन (पंजीकरण) कराना था।

समस्त पट्टेदार, जिन्होंने अपने मकान का पट्टा करार पंजीकृत नहीं कराया है, उनको इस सार्वजनिक सूचना द्वारा सूचित किया गया है कि वे अपना पट्टा निबंधक (रजिस्ट्रार) दुर्ग के पास पंजीकृत कराएं। हालांकि, पट्टेदार को लीज डीड के पंजीकरण में सहयोग के लिए टीएसडी के संबंधित कार्यालय को कम से कम 15 दिन पहले सूचना देना होगा।