Bhilai Township में लीज विवाद: रजिस्ट्री को लेकर सेक्टर-10 कॉफी हाउस में महाबैठक आज शाम, आप भी आइए, बनेगी रणनीति

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप में लीज मकानों को लेकर चल रहा विवाद थम नहीं रहा है। मामला तूल पकड़ चुका है। हर कोई लीज को लेकर तनाव की स्थिति में है। भिलाई टाउनशिप के लीज धारियों की सेक्टर-10 इंडियन कॉफी हाउस में रविवार शाम 5 बजे बैठक होनी है।

भिलाई नगर पालिक निगम के राजस्व प्रभारी सीजू एन्थोनी का कहना है कि लीज मकानों का रजिस्ट्रेशन के सन्दर्भ मे भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा 4500 लीज धारकों को पत्र प्रेषित किया गया है। पत्र में स्वयं को पूरे मामले में अलग-थलग कर लीजधारकों को रजिस्ट्रेशन के लिए पंजीयन कार्यालय में जाकर लीज प्रक्रिया को सम्पन्न करवाने का निर्देश दिया गया है। यह लीजधारकों के साथ अन्याय किया गया।

राजस्व प्रभारी सीजू एन्थोनी ने बीएसपी की भूमिका पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए जिला प्रशासन को विगत दिवस एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा था। इस सन्दर्भ मे भिलाई के लीजधारकों की एक आवश्यक बैठक का आयोजन इंडियन कॉफ़ी हॉउस सेक्टर 10 में रविवार शाम 5 बजे से होनी है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

आगे की रणनीति तय की जाएगी। सेल प्रबंधन और राज्य सरकार से किस तरह बातचीत की जाए आदि विषयों पर गंभीरता पूर्वक मंथन किया जाएगा। सीजू एंथोनी का कहना है कि सभी सम्बंधित लोग से अपील है कि इस बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें, ताकि आगे की रणनीति की रूपरेखा तय की जा सके।