चोरी की घटना की जानकारी विभागीय कार्मिकों ने सूचनाजी.कॉम से साझा किया है। कार्मिकों का कहना है कि आयेदिन हो रही चोरी ने सीआइएसएफ की कार्य प्रणाली पर बड़ा सवाल उठा दिया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल के ब्लूम यार्ड एरिया में चोरों ने खड़ी क्रेन से उसमे लगे केबल और पार्ट्स को पार कर दिया है। क्रेन का सामान चोरी होने से हड़कंप मच गया है। चोरों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि विभागीय कार्मिक अब तनाव में आ गए हैं। सीआइएसएफ गेट पर टिफिन बॉक्स चेक करने में इतना मशगूल है कि प्लांट की सुरक्षा को ताक पर रख दिया गया है।
चोरी की घटना की जानकारी विभागीय कार्मिकों ने सूचनाजी.कॉम से साझा किया है। कार्मिकों का कहना है कि आयेदिन हो रही चोरी ने सीआइएसएफ की कार्य प्रणाली पर बड़ा सवाल उठा दिया है। सिक्योरिटी के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी भिलाई स्टील प्लांट में चोरी की वारदात नहीं थम रही है।
क्रेन चालू स्थिती में होने के बावजूद भी चोरों की हिमाकत तो देखिए या कहिये की ब्लूम यार्ड या फर्नेस एरिया के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही ही है, जिसके कारण चोरों ने प्रबंधन को लाखों का चूना लगा दिया। कहनें को तो महाप्रबंधक स्तर के एक अधिकारी नियुक्त है इस एरिया को देखने के लिए, उनके माताहत दो वरिष्ठ प्रबंधक भी है। लेकिन किसी को फुर्सत नहीं इसकी सुध लेने की। आश्चर्य इस बात का है कि यह क्रेन नम्बर 21 रोज लगभग हर शिफ्ट में चलती है।
ब्लूम यार्ड में तीन बेए है। हर बेए में दो क्रेन चलती है। कुल मिलाकर छह क्रेन चालू हालत में थी, जिसमे से अब पांच क्रेन ही चालू हालत में बची है। इतनी बड़ी चोरी की घटना की उच्च प्रबंधन को भी रिपोर्ट नहीं की गई कि कहीं लापरवाही की गाज जिम्मेदार अधिकारियों पर ना गिर जाए।
इसलिए उसको वहीं, लीपापोती कर क्रेन को आइडल घोषित कर दिया गया है। ऐसा लगता है कि ईडी वर्क्स से भी छुपाया गया है मामला, क्योंकि सख्त मिजाज ईडी वर्क्स के संज्ञान में आने से महाप्रबंधक स्तर के जिम्मेदार अधिकारी पर गाज गिरने का अंदेशा था। इस तरह की कई घटनाओं को विभागीय प्रबंधन छुपा लेता है, जिसके कारण संगठित और सुनियोजित तरीके से चोरी करने वालों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। इस तरह की चालू क्रेन से सामान चोरी होने की घटना से सांठगांठ का भी अंदेशा होता है।
इस बाबत बीएसपी का पक्ष जानने और रिपोर्ट आदि के बारे में जानकारी लेने के लिए जनसंपर्क विभाग के प्रमुख जैकब कुरियन से फोन पर संपर्क किया गया। हर बार की तरह इस बार भी संपर्क नहीं हो सका। फोन रिसीव न होने से अब तक बीएसपी का पक्ष नहीं आ सका है। जैसे ही बीएसपी का पक्ष प्राप्त होगा, खबर अपडेट कर दी जाएगी।