- डीजीएम स्तर के अधिकारियों को हटाकर दूसरे विभाग में भेजा गया है। सीएंडआइआई के डीजीएम नवनीत कुमार को विजिलेंस में भेजा गया है।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। विजिलेंस डिपार्टमेंट (Vigilance Department) में बंपर ट्रांसफर किया गया है। ऊपर से नीचे तक पूरी टीम ही बदल दी गई है। डीजीएम स्तर के अधिकारियों को हटाकर दूसरे विभाग में भेजा गया है। सीएंडआइटी के डीजीएम को विजिलेंस में भेजा गया है।
बीएसएल (Bokaro Steel Plant) के अधिकारियों का कार्यक्षेत्र बदलने का आदेश जारी किया गया है। विजिलेंस डिपार्टमेंट के डीजीएम राजकेश कुमार को उनके पद से हटा दिया गया है। अब वह डीजीएम एचआरडी के पद पर नई जिम्मेदारी संभालेंगे। इसी तरह डीजीएम (DGM) विजिलेंस केआइओएम, एमआइओएम (MIOM) गणेश सिंह को भी विजिलेंस से हटाकर अब केआइओएम माइनिंग में नई तैनाती दी गई है।
विजिलेंस की सीनियर मैनेजर सुष्मिता कुमारी अब सीसी-एनडब्ल्यू में कामकाज देखेंगी। विजिलेंस की मैनेजर प्रेरणा कुमारी को उनके पद से हटाकर प्रोजेक्ट में भेज दिया गया है। सीएंडआइटी के डीजीएम नवनीत कुमार को विजिलेंस का डीजीएम बनाया गया है।
एजीएम माइनिंग केआइओएम सुमित कुमार अब विजिलेंस में कमान संभालेंगे। केआइओएम, एमआइओएम में नई जिम्मेदारी दी गई है। स्टील मेल्टिंग शॉप-2 एंड सीसीएस के मैनेजर चंद्र कमल सिंह का तबादला विजिलेंस में कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि विजिलेंस में रोटेशन (Rotation) के तहत ट्रांसफर (Transfer) किया गया है। लंबे समय से एक ही विभाग में जमे रहने वाले अधिकारियों को हटाया गया है। बताया जा रहा है कि चार-पांच साल से ये लोग विजिलेंस में डटे रहे। सीएंडआइटी के डीजीएम नवनीत कुमार के साथ पिछले दिनों हादसा हो चुका है। हैप्पी स्ट्रीट पर चाकू की नोक पर लूटपाट किया गया था। बाद में पुलिस ने बदमाशों को पकड़ा। फोन रिकवर हो गया है, लेकिन अंगुठी अब तक नहीं रिकवरी हुई है।