- बोकारो स्टील प्लांट के एमएसडीएस 6 में बीती रात हादसा होने से अफरात-तफरी मच गई। जख्मी कर्मचारी बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) में बीती रात हादसा हो गया है। कर्मचारी झुलस गया है। गंभीर रूप से झुलसे कर्मचारी को बोकारो जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। चेहरा, हाथ और कमर के ऊपर के हिस्से पर जख्म का निशान है।
ये खबर भी पढ़ें: Job News: 5500 पदों के लिए 10 अगस्त को भिलाई में रोजगार मेला
हादसे की खबर मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। परिवार में भी हर कोई दहशत में आ गया है। चिकित्सकों की टीम जख्मी कर्मचारी का बेहतर उपचार करने के लिए जुटी हुई है। उच्च प्रबंधन चिकित्सकों से संपर्क बनाए हुए है।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant में एक्सीडेंट, करंट की चपेट कर्मचारी और अफसर बोले-थैंक्यू
बोकारो स्टील प्लांट के कार्मिकों के मुताबिक MSDS 6 में Cubical नंबर 49 को Charge करते फ्लैश हुआ। रात 3 बजे यह घटना हुई। इसकी चपेट में विजय कुमार आ गए। हाथ जल गया है। फ्लैश चेहरे पर पड़ने की वजह से काफी जलन हुआ, जिससे वह चीख उठे। अफरा-तफरी का माहौल बना। फिलहाल, BGH में उपचार किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें:Bhilai के सरकारी स्कूलों की बदल रही तकदीर और तस्वीर
गुरुवार को एमएसडीएस का सेक्शन डाउन हुआ था। मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा था। रात 3 बजे शट डाउन रिटर्न किया जा रहा था। 11 केवी (11KV) का ब्रेकर अंदर करते समय ही ब्रेकर में फ्लैश हो गया। डीएनडब्ल्यू ऑपरेशन के विजय कुमार चपेट में आ गए। इधर, एमएसडीएस में दोबारा सावधानी बरती गई और डिस्ट्रीब्यूशन को बहाल कर लिया गया है। दूसरे ब्रेकर से इसको बहाल किया गया है। फिलहाल, इसकी वजह से कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ा है।