Bokaro Steel Plant: BSL OA अध्यक्ष एके सिंह संग 5 अफसरों का ट्रांसफर

  • जीएम डब्ल्यूएमडी लंबोदर उपाध्याय का जीएम टीई-डब्ल्यूएस (नगर सेवा विभाग के वाटर सप्लाई) कर दिया गया है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के आधा दर्जन अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। एक जूनियर आफिसर और 4 जनरल मैनेजर का ट्रांसफर किया गया है। ट्रांसफर की चपेट में बोकारो आफिसर एसोसिशन के अध्यक्ष एके सिंह का नाम भी शामिल है। वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट (Water Supply Department) के जीएम एके सिंह का विभाग बदल दिया गया है। ट्रांसफर को लेकर प्लांट से लेकर टाउनशिप तक तरह-तरह की बातें हो रही है।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant और खदान के विजिलेंस अफसरों का तबादला, हैप्पी स्ट्रीट पर लूट का शिकार होने वाले सीएंडआइटी के DGM अब विजिलेंस में

जीएम डब्ल्यूएमडी लंबोदर उपाध्याय का जीएम टीई-डब्ल्यूएस (नगर सेवा विभाग के वाटर सप्लाई) कर दिया गया है। इसी तरह जीएम सीसी-एनडब्ल्यू (कांट्रैक्ट सेल नॉन वर्क्स) प्रभाकर कुमार अब जीएम पर्सनल-आइआर बनाए गए हैं। जीएम टीए-एलआरए (लैंड रिकॉर्ड एंड अलॉटमेंट) अंजली कुमार अविनाश अब जीएम टीई-पीएच (टाउन इंजीनियरिंग एंड पब्लिक हेल्थ) और जीएम टीई-डब्ल्यूएस (टाउन इंजीनियरिंग वाटर सप्लाई) अशोक कुमार अब जीएम टीए-एलआरए बनाए गए हैं। वहीं, पर्सनल-एफसीएस के जूनियर आफिसर दिवाकर सरन अब टीए-एलएंडई में ट्रांसफर किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें:  Bhilai Mahila Samaj: 66वें स्थापना दिवस की मस्ती में खोई नारी शक्ति, उषा बारले ने भरा दम, सेक्टर-10 क्लब बेस्ट

बता दें कि कुछ माह पूर्व अंजनी अविनाश वाटर सप्लाई में थे। इसके बाद इन्हें टीए एलआरए लाया गया था, जहां से अब पब्लिक हेल्थ में ट्रांसफर कर दिया गया है। टाउनशिप में गार्बेज कलेक्शन को लेकर विवाद चल रहा। ठेकेदारों की मनमानी चल रही थी। समस्या बढ़ती जा रही थी। इसलिए अंजनी अविनाश को यहां लाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: देश-विदेश की हर आपदा में मदद का फरिश्ता बनकर पहुंचते हैं SAIL कर्मी मनोज

वहीं, लंबोदर उपाध्याय का वाटर मैनेजमेंट का पुराना अनुभव है। इसलिए इन्हें टाउनशिप में लाया गया है। टाउनशिप में अवैध पानी पाइपलाइन कनेक्शन को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है। गंदे पानी से लोग परेशान थे। अवैध कनेक्शन करने वालों पर केस करने का आदेश जारी किया गया है। इसके लिए संबंधित विभाग को एफआइआर दर्ज कराना है।
चर्चा इस बात की है कि विवाद से बचने के लिए एके सिंह ने खुद ही दूसरे विभाग की तरफ रुख कर लिया है। इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो प्रबंधन या एके सिंह ही बता सकते हैं। वहीं, जूनियर आफिसर दीवाकर शरण 1994 से पर्सनल विभाग के अंतिम निपटारा में काफी सक्रिय रहे हैं। जूनियर आफिसर शरण को अब एलएंडई लाया गया है।