CG Election 2023: भिलाई नगर सीट पर तेलुगू फैक्टर आया, BSP कर्मचारी एस रवि ने कांग्रेस से मांगा टिकट

  • भिलाई नगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए अपनी दावेदारी ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद प्रभाकर के पास की है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) में दावेदारी करने वालों का तांता लगा हुआ है। दुर्ग जिले के पाटन सीट पर सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के खिलाफ सांसद विजय बघेल (Vijay Baghel) को भाजपा ने टिकट दिया है। जिले की हॉट सीट के बाद दूसरे नंबर पर भिलाई नगर को माना जा रहा है। यहां भाजपा से प्रेम प्रकाश पांडेय को टिकट मिलना लगभग तय है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP Dalli Rajhara-Rawghat Project: ताड़ोकी स्टेशन तक 24 को दौड़ेगी CRS Special ट्रेन

वहीं, कांग्रेस से मौजूदा विधायक देवेंद्र यादव (Devendra Yadav) की दावेदारी मजबूत है। इसी सीट पर कांग्रेस से टिकट मांगने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इस सीट पर तेलुगू फैक्टर काफी हावी है। इसको देखते हुए आंध्र साहित्य समिति (बालाजी मंदिर कमेटी सेक्टर 5) के ट्रस्ट कमेटी मेंबर (Trust Committee Member) एवं आंध्र ब्राहमण समाज दुर्ग भिलाई के आजीवन सदस्य बीएसपी कर्मी एस रवि ने भी दावेदारी कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP कर्मी के बेटे यश योगी ने सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता को जीतकर भिलाई का नाम किया रौशन

भिलाई नगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए अपनी दावेदारी ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद प्रभाकर के पास की है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए दावेदारी  का मंगललवार को अंतिम दिन था। भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र से एक और दावेदार बीएसपी कर्मी (Bhilai Steel Plant Employee) एवं शहर के प्रतिष्ठित बालाजी मंदिर कमेटी सेक्टर 5 के  ट्रस्ट कमेटी मेंबर एस रवि ने भी अपनी दावेदारी पेश कर लोगों की धड़कन बढ़ा दी है।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में अब स्वामी आत्मानन्द शासकीय अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय, सीएम ने दी सौगात

इस विधानसभा क्षेत्र में तेलुगु वोटरों की संख्या अधिक है। यही कारण है कि दो प्रमुख दावेदार देवेंद्र यादव एवं प्रेम प्रकाश पांडे (Prem Prakash Pandey) ने पिछले दिनों एक धार्मिक आयोजन में आंध्र प्रदेश तक गए थे। एस रवि इंटक यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township News: थर्ड पार्टी बिल भुगतान के लिए ऑनलाइन पोर्टल लांच, नेट बैंकिंग, डेबिट, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई से करें पेमेंट

एस रवि का बचपना एवं उनकी स्कूली पढ़ाई खुर्सीपार से हुई है, जहां के मतदाताओं में इनकी अच्छी पकड़ बताई जा रही है। सेक्टर-1 (Sector 1) में रहते हैं। बालाजी मंदिर ट्रस्ट का पदाधिकारी होने के कारण आंध्र प्रदेश वासियों में अच्छी पकड़ रखते हैं। वहीं, दूसरी तरफ से इंटक यूनियन के पदाधिकारी होने के नाते संयंत्र कर्मियों में भी इनकी अच्छी पकड़ होने का दावा किया जा रहा है।