CG Election Congress Ticket: दुर्ग की 5 सीट पर 180 से ज्यादा कांग्रेसियों ने मांगे टिकट, देवेंद्र यादव का भिलाईनगर, मेयर कोसरे का अहिवारा पर दावा

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक देवेंद्र यादव, मंत्री रुद्र गुरु, मेयर निर्मल कोसरे, प्रतिमा चंद्राकर, अरुण वोरा प्रमुख दावेदार।

अज़मत अली, भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस दोबारा सत्ता में काबिज होना चाहती है। भारतीय जनता पार्टी खोई हुई सत्ता को वापस पाने के लिए बिसात बिछा रही है। दोनों पार्टियों से टिकट के दावेदारों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है। कांग्रेस में मंगलवार तक आवेदन करने की तारीख तय की गई थी। भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक देवेंद्र यादव ने दोबारा दावेदारी कर दी है। इनके अलावा बृजमोहन सिंह, सुभद्रा सिंह, सरशीष घोष, कन्हैया लाल, अमित चंद्राकर, एस. रवि, सुरेश चंद्र आदि सहित करीब 44 से ज्यादा लोगों ने दावेदारी की है।

वैशालीनगर सीट से ज्यादातर पार्षदों ने दावेदारी ठोक दी है। कई ऐसे कार्यकर्ता भी हैं, जिन्होंने भिलाई नगर और वैशालीनगर से टिकट मांगा है। बताया जा रहा है कि वैशालीनगर से करीब 75 कांग्रेसियों ने टिकट के लिए आवेदन कर दिया है।

दूसरी ओर दुर्ग ग्रामीण सीट से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दोबारा दावेदारी कर चुके हैं। इसी सीट पर पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, यूथ कांग्रेस से जयंत देशमुख, राजेश ढींगरा, मोनेश बंछोर सहित 1 दर्जन लोगों ने दावा ठोका है। अहिवारा से मंत्री रुद्र कुमार गुरु ने भी दोबारा टिकट मांग लिया है। इसी सीट पर चरौदा के महापौर निर्मल कोसरे के अलावा ओनी कुमार महिलांग, पूर्व सिविल सर्जन डा.पुनीत बाल किशोर समेत दो दर्जन लोगों ने टिकट के लिए आवेदन किया है।

दुर्ग जिले के पाटन, वैशालीनगर, भिलाई नगर, दुर्ग शहर, अहिवारा, दुर्ग ग्रामीण पर कांग्रेस ने मजबूत प्रत्याशी उतारने का प्लान बनाया है। पाटन से सीएम भूपेश बघेल खुद प्रत्याशी हैं। इस सीट को छोड़ दुर्ग जिले की अन्य 5 सीट पर करीब 180 से ज्यादा दावेदार सामने आ गए हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि वैशालीनगर सीट पर कांग्रेसियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। अकेले इसी सीट पर 75 से ज्यादा आवेदन का दावा किया गया है।

दुर्ग शहर से विधायक अरुण वोरा के अलावा पार्षद मदन जैन, निगम के सभापति राजेश यादव, देवेश मिश्रा, शहर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष गुरदीप सिंह भाटिया, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आरएन वर्मा, अनिल जायसवाल, प्रमोद साहू, सोनू साहू समेत दो दर्जन नेताओं ने टिकट पर दावेदारी पेश कर दी है।