- अहिवारा के लिए दावेदारों की रेस में धर्म गुरु, पद्मश्री, जज, इंजीनियर, डाक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी का नाम।
अज़मतत अली, भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh assembly elections) की तारीख जल्द ही घोषित होने वाली है। इससे पहले ही दावेदार अपनी-अपनी सीट पक्की करने में जुटे हुए हैं। दुर्ग जिले की एकमात्र आरक्षित सीट अहिवारा पर इस बार भाजपा और कांग्रेस से टिकट मांगने वालों की फेहरिस्त सियासत के लिए शुभ संकेत है। धर्म गुरु, जज, जिला शिक्षा अधिकारी, इंजीनियर, डाक्टर, केंद्रीय कर्मचारी और बिजनेस मैन टिकट की रेस में शामिल हो चुके हैं।
Tax Regime: सेल कर्मचारियों दीजिए ध्यान, 1 सितंबर तक मौका, पढ़ें एक-एक जवाब
नए परिसीमन के बाद 3 चुनाव हो चुका है। पहले विधायक के रूप में एक शिक्षक ने पहचान बनाई। इसके बाद भाजपा से सांवला राम डाहरे जीते, जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) में थे। वर्तमान में विधायक रुद्र कुमार (Rudra Kumar) धर्म गुरु हैं।
कांग्रेस के मौजूदा विधायक व मंत्री गुरु रुद्र कुमार की सीट पर ही कांग्रेस के करीब 31 लोगों ने ताल ठोक दिया है। कांग्रेस से टिकट मांगन वालों में बीएसपी कर्मी (BSP Employee) अशोक डोंगरे (Ashok Dongre) भी शामिल हैं। पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं। छाया विधायक भी लिखते हैं। इनके अलावा बिजली कंपनी के पूर्व अधीक्षण अभियंता (Ex Superintending Engineer) सांवत राम बांधे ने भी कांग्रेस से दावेदारी कर दी है। फिलहाल, भिलाई के तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी (Talpuri International Colony) में रहते हैं। मूल निवासी रानीतराई के बताए जा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए फार्म भरने की तारीख 27 अगस्त तक बढ़ी
सियासी नब्ज को बखूबी टटोलने में माहिर दुर्ग जिला असपताल (Durg District Hospital) के पूर्व सिविल सर्जन डाक्टर पुनीत बाल (Civil Surgeon Dr. Puneet Bal) किशोर का नाम भी रेस में है। फिलहाल, सेलद में आवास है। चुनावी ककहरा की बात आए तो शिक्षक को कैसे भूल सकते हैं। कांग्रेस से दावेदारों में दुर्ग के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी भरत लाल कुर्रे ने भी ताल ठोका है।
कांग्रेस से डाक्टर, शिक्षक और इंजीनियर आए तो भाजपा से जज साहब ने सबको चौका दिया है। रायपुर न्यायालय से सेवानिवृत्त पूर्व जज अग्रलाल जोशी भी प्रमुख दावेदारों में शामिल हो चुके हैं। भिलाई 3 (Bhilai 3) के पदुमनगर कॉलोनी (Padumnagar Colony) में रहते हैं।
बीजेपी से टिकट मांगने वालों में वन विभाग बिलासपुर के पूर्व आयुक्त केके खेलवार और पाटन ब्लॉक की आयुर्वेद डाक्टर पार्वती कुर्र का भी नाम सामने आ चुका है। पार्वती कुर्रे पिछले 5 साल से काफी सक्रिय बताई जा रही हैं। इनके अलावा दो पद्मश्री के नाम की भी चर्चा है। भाजपा से डाक्टर आरएस बारले और उषा बारले ने दावा किया नहीं है, लेकिन नाम चर्चा में है।
ये खबर भी पढ़ें : दुर्ग-जम्मूतवी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब जाएगी ऊधमपुर तक