हमर भिलाई हरियर भिलाई: दुकानदारों को फूलों से सजे गमले भेंट कर रहा निगम-व्यापारिक संगठन, आप कीजिए रखवाली

  • नगर पालिक निगम भिलाई, चेम्बर आफ कॉमर्स एवं व्यापारिक समिति के सहयोग से बड़े बाजार क्षेत्र के दुकानों के सामने गमले में खूबसूरत फूलों के पौधा का वितरण आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर किया जा रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। शहर के बाजार क्षेत्र की खुबसूरती को बढ़ाने के लिए भिलाई नगर निगम (Bhilai Nagar Nigam) व्यापारी संस्थाओं के साथ मिलकर हमर भिलाई हरियर भिलाई का अभियान चला रहा है। खुबसूरत फूल के पौधों का वितरण किया जा रहा है। गमलो के देखभाल की जिम्मेदारी दुकानदारों को सौंपी जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें:  BSP OA Election 2023: चौथी बार में निर्विरोध अध्यक्ष बनने की राह पर एनके बंछोर, फिलहाल मैदान खाली, तुलाराम यादव के नाम है रिकॉर्ड

नगर पालिक निगम भिलाई, चेम्बर आफ कॉमर्स (Chamber of Commerce) एवं व्यापारिक समिति के सहयोग से बड़े बाजार क्षेत्र के दुकानों के सामने गमले में खूबसूरत फूलों के पौधा का वितरण आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर किया जा रहा है। दुकानदार गमलों की देखभाल कर उसे पुष्पित पल्लवित करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें:  Vindhyagiri: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लांच किया युद्धपोत विंध्यगिरी, SAIL ने 4000 टन दिया स्पेशल स्टील, अकेले BSL का 50% स्टील

15 अगस्त से शुरू किए गए इस अभियान में सेक्टर 6 (Sector – 6) ए मार्केट के दुकानदारों को जोन आयुक्त द्वारा पौधा रोपित गमले का वितरण किया गया है। आयुक्त रोहित व्यास ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किए थे कि निगम क्षेत्र के  आकाशगंगा, सुपेला (Supela), गोल मार्केट वैशाली नगर, सर्कुलर जवाहर मार्केट पावर हाउस (Power House), न्यू खुर्सीपार मार्केट में दुकान के सामने रखने दुकानदारों को गमले में रंग-बिरंगे फुल के पौधे वितरित किए जाएं। इसके लिए नगर के चेम्बर आफ कामर्स सहित अन्य व्यापारिक संगठनों से सहयोग भी लिया जा रहा है। नगर निगम और व्यापारी संकल्पित हैं कि शहर वासियों को बाजार क्षेत्र खुबसूरत और हराभरा दिखे।