-बीपीओ सेंटर, गारमेंट्स फैक्ट्री तथा नेहरू नगर चौक पर चल रहे विस्तारीतकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा, आयुक्त रोहित व्यास ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई निगम क्षेत्र के युवा बेरोजगारो को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने निगम द्वारा तैयार किये जा रहे बीपीओ सेंटर, गारमेंट्स फैक्ट्री तथा नेहरू नगर चौक पर चल रहे विस्तारीतकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा, आयुक्त रोहित व्यास ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
कलेक्टर पुष्पेंद्र मीना, निगम आयुक्त रोहित व्यास, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी निगम के अन्य अधिकारियों के साथ खुर्सीपार में तैयार हो रहे बीपीओ सेंटर स्थल पहुंचे। सांस्कृतिक भवन में चल रहे कॉल सेंटर के कार्य की प्रगति को देखा। आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि वैशालीनगर सांस्कृतिक भवन एवं खुर्सीपार मे बी.पी.ओ.सेंटर तैयार किया जा रहा है। जहां, क्षेत्र के 750 युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होगा।
जिलाधीश ने सेंटर में आवश्यक संसाधन के साथ मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। कलेक्टर उसके बाद पावर हाउस आईटीआई के पास मैदान में बन रहे गारमेंट्स फैक्ट्री पहुंचे। फैक्ट्री के प्रारंभ हो जाने से 500 युवा को रोजगार प्राप्त होगा।
कलेक्टर अधिकारियों के साथ नेहरूनगर चौक में चल रहे विस्तारीकरण व सौंदर्यीकरण कार्य की प्रगति से अवगत हुए। कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
इसके पूर्व महापौर नीरज पाल, कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीना, आयुक्त रोहित व्यास, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, बीएसपी के स्वास्थ अधिकारी के साथ डेंगू प्रभावित सेक्टर 2 के विभिन्न सड़कों का भ्रमण कर डेंगू नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान की जानकारी ली। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने बी.एस.पी. के स्वास्थ अमले को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक घरों की सघन जांच करें।
उचित मात्रा में टेमिफास के घोल का वितरण करवा कर लोगों को जागरूक करें। डेंगू के लार्वा का उचित निपटान कैसे करना है, लोगों की जागरूकता तथा सावधानी से ही डेंगू समाप्त होगा। उनहोंने एडल्ट मच्छर के खात्मे के लिए सड़क की चारों दिशा में फॉगिंग सुबह 5 से 7 बजे तथा शाम को 6 से 8 बजे के बीच करने को कहा है।
दूसरी ओर आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर निगम एवं बी.ए.पी. की संयुक्त टीम ने सेक्टर 1 एवं 2 के विभिन्न घरों की जांच कर घरों में डेंगू के लार्वा पाने जाने पर पी.वेंकट, राकेश कुमार, समीर खान, एस.पी.मिश्रा, पी.आर.राव तथा भरत बंजारे से कुल 5000 हजार रुपये का जुर्माना वसूला।
भ्रमण के दौरान निगम के स्वास्थ अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, जोन 3 व 5 के सहायक स्वास्थ अधिकारी व्ही.के.सेमुवल, आर.पी.तिवारी,अंजनी सिंह, बीएसपी के सीजीएम टाउनशिप जेवाई सपकाले, जीएम केके यादव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी साथ रहे।