-वरिष्ठ प्रवक्ता, प्रवक्ता, मीडिया को-ऑर्डिनेटर और पैनलिस्ट का नाम घोषित किया गया है।
अज़मत अली, भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) में कांग्रेस (Congress) का मोर्चा मीडिया में संभालने के लिए फौज उतार दी गई है। प्रवक्ताओं की लिस्ट प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज (State President Deepak Baij) और प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा (State in-charge Kumari Selja) के हस्ताक्षर से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Chhattisgarh Pradesh Congress Committee) ने जारी की है।
प्रवक्ता चयन प्रक्रिया से गुजरने के बाद चयनित लोगों की लिस्ट सार्वजनिक (Public) की गई है। राजीव भवन रायपुर (Rajiv Bhavan Raipur) में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (Mohan Markam ) और संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला (Sushil Anand Shukla) की मौजूदगी में इंटरव्यू और प्रवक्ता की भूमिका को परखा गया था। वक्ताओं की बातों को सुनने के बाद जजों के पैनल ने लिस्ट तैयार की थी, जिसे बुधवार को जारी कर दिया गया है।
वरिष्ठ प्रवक्ता, प्रवक्ता, मीडिया को-ऑर्डिनेटर और पैनलिस्ट का नाम घोषित किया गया है। वरिष्ठ प्रवक्ता में दुर्ग जिले से भिलाई की पूर्व महापौर और राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नीता लोधी (Neeta Lodhi) का नाम शामिल है। वहीं, भिलाई से आशीष यादव का नाम भी प्रवक्ता की लिस्ट में शामिल किया गया है।
आशीष यादव (Ashish Yadav) स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय-सीएसवीटीयू (CSVTU) के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हैं। छात्रों के बीच गहरी पैठ और मुद्दा उठाने की वजह से वह काफी सक्रिय रहते हैं। शासन की योजनओं के प्रचार-प्रसार के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को देखते हुए प्रवक्ता की फेहरिस्त में जगह दी गई है। वहीं, मोर्चा विभाग प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष पदेन मीडिया पैनलिस्ट होंगे।
जानिए किसको कहां मिली जगह
वरिष्ठ प्रवक्ता
सुरेंद्र शर्मा
शिशुपाल सोरी
आरपी सिंह,
धनंजय सिंह ठाकुर
घनश्याम राजू तिवारी
सुरेंद्र वर्मा
नीता लोधी
प्रवक्ता:
श्रीकुमार मेनन
अभय नारायण राय
वंदना राजपूत
नितीन भंसाली
कांति बंजारे
रूपेश दुबे
प्रकाश मणी वैष्णव
कृष्ण कुमार मरकाम
तुलिका कर्मा
अनुपम फिलिप्स
हेमंत ध्रुव
शिल्पा देवांगन
शशि भगत
हेमा साहू
अमित श्रीवास्तव
सत्य प्रकाश सिंह
अजय गंगवानी
आशीष यादव
मोहन लाल निषाद
टीवी डिबेट के लिए मीडिया पैनलिस्ट
चंद्रशेखर शुक्ला
विक्रम शाह मंडावी
प्रमोद दुबे
जेपी श्रीवास्तव
अजय साहू
नीना रावततिया
नवीन जयसवाल
कमलजीत सिंह पिंटू
शिव सिंह ठाकुर
विकास विजय बजाज
सुजित गिधोले
जावेद खान
राधेश्याम विभार
गितेश गांधी
शालिनी रामटेके
आरिफ खान
दिनेश शर्मा
अविनाश साहू
खिलेश देवांगन
शिवेस सिंह
योगेश्वर चंद्राकर
अभिमन्यू मिश्र
बूंदकुंवर मार्को
पुष्पा साहू
सौरभव सोनकर
आरती सिंह महोबिया
मयूरी सिंह
शाहना बेगम
प्रतिभा सिन्हा
श्रुति शुक्ला
आरती उपाध्याय
सतनाम सिंह पनाग
हरिराम तिवारी
संजय देवांगन
संदीप दुबे
विनय शुक्ला
विनय शील
विनय सिंह चौहान
विजय चोपड़ा
मीडिया को-ऑर्डिनेटर
परवेज अहमद
रिषभ चंद्राकर
दीपक पांडेय
सौरभ साहू
रवि गवलानी
अंशुल मिश्र
शाहरूख अशरफी
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई टाउनशिप में डेंगू रोकने सड़क पर उतरा पूरा अमला, मत पनपने दीजिए लार्वा