Bokaro Steel Plant: यातायात विभाग का साथ मिलते ही बीएसएल ने उत्पादन में उड़ाया गर्दा

  • यातायात विभाग ने परिचालन से जुड़े अपने सभी गतिविधियों में सुरक्षा पहलुओं को भी प्राथमिकता दी, जिसका सकारात्मक परिणाम मिला है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो । अगस्त 2023 में बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) में हॉट मेटल, क्रूड स्टील एवं सेलेबल स्टील (Hot Metal, Crude Steel and Salable Steel) उत्पादन में बेहतरी लाने में यातायात विभाग का भी अहम योगदान रहा है। यातायात विभाग ने अगस्त 2023 माह में 335758 टन सेलेबल स्टील और स्लैब  का उच्चतम मासिक रेलवे डिस्पैच दर्ज किया है।

ये खबर भी पढ़ें : राजीव युवा मितान सम्मेलन: राहुल गांधी दे गए लॉजिस्ट्रिक सेक्टर से छत्तीसगढ़ की तरक्की का मंत्र, युवाओं का मजबूत किया तंत्र

यह विगत कई वर्षो के अगस्त माह का सर्वोत्तम डिस्पैच है। इससे पहले अगस्त माह का सेलेबल स्टील और स्लैब का सर्वोत्तम रेलवे डिस्पैच 310444 टन था।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL अधिकारियों को 12 CL इनकैशमेंट संग अटेंडेंस पर नई रिवॉर्ड स्कीम, कर्मचारियों को फूटी कौड़ी नहीं, राजहरा में गरमाया मुद्दा

यातायात विभाग द्वारा धमन भट्ठी के ट्रैक के मेटल  सर्किट (Metal Circuit) में स्विच पॉइंट शिफ्टिंग  यूनिट (SPSU) की स्थापना की गई। इसे बी.एस.एल (BSL) में पहली बार उपयोग किया जा रहा है जो पारंपरिक स्तर लीवर बॉक्स के बदले में लगाया गया है। इसके उपयोग से धमन् भट्ठी के लाईन में डिरेलमेंट लगभग नगन्य हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें : खेल और पढ़ाई के मैदान में बेटियों की लंबी छलांग, HVC भिलाई ने दिया आकांक्षा-पलक को सम्मान

सैंड वैगंस (Sand Wagons)  की लोडिंग के लिए मानसून पूर्व कार्य के रूप में ट्रैक संख्या 248 को 52 किलोग्राम स्टील लेआउट (Steel Layout) से 62 किलोग्राम पी.एस.सी लेआउट (PSC Layout) में लगभग 800 मीटर तक सुधार किया गया। इसे आंतरिक संसाधनों के साथ पूरा किया गया। एसएमएस-न्यू  के अच्छे उत्पादन को समायोजित करने के लिए एचएसएम में स्लैब अनलोडिंग  के लिए 02 नए ट्रैक को आंतरिक संसाधनों से निर्मित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Good News: फिल्टर प्लांट का वाल्व 40 घंटे बाद सुधरा, शनिवार शाम को आएगा घरों में पानी

यातायात विभाग ने परिचालन से जुड़े अपने सभी गतिविधियों में सुरक्षा पहलुओं को भी प्राथमिकता दी, जिसका सकारात्मक परिणाम मिला है।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: BSP बोरिया गेट पर HTC के ट्रक के नीचे आई ट्रैफिक पुलिस कर्मी की बाइक, मचा हड़कंप