सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) में आज सुबह एक बड़ा हादसा (Accident) हो गया है। सेक्टर 4 की जर्जर पानी टंकी जमीदोज हो गई। तेज आवाज के साथ दो पानी टंकी एक साथ ढह गई। सुबह करीब 6 बजे लोग मार्निंग कर रहे थे, तभी नजरों के सामने पानी टंकी को गिरते हुए देखा। मलबा सड़क पर आ गया है। मेंटेनेंस आफिस (Maintenance Office) का एक हिस्सा भी चपेट में आ गया है।
गनीमत ये था कि हादसा सुबह 6 बजे हुआ। यहां 9 बजे के बाद मेंटेनेंस आफिस (Maintenance Office) के कर्मचारी और राहगीर आना शुरू हो जाते हैं। अगर, उस वक्त हादसा (Accident) हुआ होता तो कई लोग चपेट में आते।
ये खबर भी पढ़ें : शिक्षक दिवस पर भिलाई की शाम होगी खास, कला मंदिर में एक शाम-श्याम के नाम, आप भी आइए
हादसे की खबर मिलते ही विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav), मेयर नीरज पाल (Mayor Neeraj Pal), बीएसपी (BSP) के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। सबसे दुखद बात यह है कि सेक्टर-3 व सेक्टर-4 में पानी सप्लाई बाधित हो गई है। हजारों बीएसपी कर्मचारी-अधिकारी (BSP Employee- Officer) और अन्य लोगों तक पानी पहुंचाना एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। फिलहाल, टैंकर के जरिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है ताकि हालात को संभाला जा सके।
पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन इंटक के महासचिव वंश बहादुर सिंह ने इस घटना को बीएसपी प्रबंधन (BSP Management) की लापरवाही बताया है। उनका कहना है कि हर मीटिंग (Meeting) में प्रबंधन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया जाता रहा है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया। पानी टंकी गिरने से जहां लोगों में दहशत है, वहीं जलापूर्ति को लेकर सब चिंतित हैं।
ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant में कर्मचारी की मौत, मुंह से आ रहा था झाग
घटनास्थल पर मौजूद बीएसपी कर्मचारियों (BSP Employees) का कहना है कि सेक्टर-4, सेक्टर-6, सेक्टर-2 के डबल मंजिल मकान भी इसी तरह गिरेंगे, जो अवैध कब्जा में चल रहे हैं। क्या अधिकारी को पता नहीं है? उन मकानों के बिजली, पानी और डब्लू शीट निकाल क्यों नहीं देते।
ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS: महिला अपराध से जुड़े लोगों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी