- सेल बोनस और एरियर को लेकर चल रहे धरने के दौरान हादसा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) के मेन के समीप एक भीषण हादसा हो गया है। नो इंट्री में ट्रक घुस गई और कार को टक्कर मार दिया। वहीं, धरने में शामिल एनजेसीएस यूनियन (NJCS Union) के नेता भी बाल-बाल बच गए। ट्रक वाले की गुंडई से आक्रोशित यूनियन नेता भड़क गए।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट का दायरा देवबलोदा मंदिर की चौखट तक, जानिए क्या-क्या कराएगा काम
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में 15 को भी हड़ताल, राजेंद्र सिंह ने नाम लिए बगैर दिया जवाब…
किसी तरह कार को साइड कराया। ट्रक चालक को घेरकर पीटने की तैयारी थी। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी अचानक सक्रिय हुए और चालक को बचाया। इसके बाद ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस भट्ठी थाना चली गई। कार चालक भी थाने पहुंच चुका है।
इधर-सेल बोनस (SAIL Bonus) और बकाया एरियर को लेकर मुर्गा चौक पर प्रदर्शन कर रहे श्रमिक नेताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर था। यूनियन नेताओं ने कहा-वे भी बाल-बाल बचे हैं। नो इंट्री के वक्त पुलिस कर्मियों और प्रबंधन के सामने ट्रक कैसे घुसी। जबकि पूर्व में सीटू नेताओं ने आइजी दुर्ग से मुलाकात कर ट्रकों की आवाजाही पर बैन लगाने की बात कही थी। आइआइजी ने नो इंट्री में ट्रकों पर बैन लगाने का आदेश दिया। लेकिन, पुलिस के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। यही वजह है कि आयेदिन इस तरह की घटना हो रही है।
ये खबर भी पढ़ें: Big News: झारखंड के रामगढ़ कर्णपुरा कोयला खदान में मिली शेल गैस
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ बिग न्यूज: 421 अभियंताओं को मिला वर्षों बाद समयमान वेतनमान
प्रत्यक्षदर्शी यूनियन नेताओं ने बताया कि पुलिस कर्मी मौजूद रहे। आइआर के सामने की यह स्थिति बहुत ही दयनीय है। कार को टक्कर मारने का मंजर दहलाने वाला है। बीएसपी प्रबंधन (BSP Management) और आइजी को पत्र देते रहे। आइजी के आदेश पर भी नहीं मान रही पुलिस। कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ बिग न्यूज: 421 अभियंताओं को मिला वर्षों बाद समयमान वेतनमान
धरने के दरमियान नो एंट्री टाइम में ट्रक घुसी और कर वाले को धोरदार टक्कर मार दिया। बीएसपी कर्मी की कार थी। पुलिस ट्रक वाले को बचाने में लगी रही। ट्रैफिक व्यवस्था पुलिस के सामने में ही चरमरा गई।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP SMS 3 हादसा, पोस्टमार्टम, नौकरी पर बड़ा अपडेट
एचआरडी एवं इस्पात भवन के बायोमेट्रिक सिस्टम को 9:30 से 6:00 किया गया है और 6:00 बजे यहां से लगभग 200 से ज्यादा चार पहिया वाहन गुजरती है। इस समय पर नो एंट्री टाइम भी खत्म होता है। 6:00 बजे और में गेट से लेकर बोरिया गेट पूरी सड़क पर ट्रैकों का अंबार लगा रहता है। कहीं ना कहीं बीएसपी प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है। कभी भी इस्पात भवन के अधिकारियों के साथ बड़ी दुर्घटना हो सकती है।