Bokaro Steel Plant में हादसा, वैगन पलटा, मचा हड़कंप

  • आनन-फानन में बीएसएल की टीम ने रास्ते को खाली कराया। वैगन को पटरी पर लाया जा रहा है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट में हादसा हो गया है। किसी कर्मचारी के चपेट में आने सूचना नहीं है। लेकिन, कामकाज थोड़ी देर के लिए प्रभावित रहा। हादसे की वजह से प्लांट में अफरा-तफरी का माहौल है। उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL Mediclaim Scheme 2023-24: इलाज कराएं 100 रुपए तक के प्रीमियम में, 10 अगस्त आखिरी तारीख

बीएसएल के HSM Coiler एरिया में करीब ढाई बजे स्क्रैप को पलटी करने वाला वैगन ही पलट गया। रेल पटरी से उतर गया। वैगन में चार बकेट स्क्रैप लोड किया जाता है, लेकिन पहले बकेट में ही यह उलट गया। इसको ऑपरेट करने वाले भी कुछ समझ नहीं पाए। रेल पटरी पर हादसा होने से हड़कंप मचा। आनन-फानन में बीएसएल की टीम ने रास्ते को खाली कराया। वैगन को पटरी पर लाया जा रहा है। इस हादसे की वजह से स्क्रैप परिवहन प्रभावित नहीं हुआ है। कामकाज अब सुचारू रूप से चल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें:  विश्व आदिवासी दिवस 2023: बस्तर संभाग के सभी जिला मुख्यालयों में खुलेंगे बीएड-डीएड कॉलेज, सीएम की ये भी घोषणाएं

वहीं, हादसे की फोटो वायरल होते ही प्रबंधन हरकत में आ गया। सेल कर्मचारी भी किसी बड़ी घटना की आशंका जताते हुए फोन घनघनाते रहे। संबंधित विभाग में जान-पहचान वाले कार्मिकों से जानकारी लेते रहे।