- राउरकेला स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अतिरिक्त प्रभार बोकारो आलोक वर्मा खुद चिकित्सकों से सीधे संपर्क बनाए हुए थे।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट एसएमएस 2 हादसे में जख्मी मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई है। 90 प्रतिशत से अधिक झुलसे बृजेश ने अंतिम सांस ले ली। बीएसएल प्रबंधन ने बेहतर इलाज के लिए पूरी कोशिश की,लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी।
इधर- CRM 1-2 में भोर में करीब 4 बजे SPM 1 में हादसा हो गया। प्रेम चंद मांझी हादसे की चपेट में आ गए। पैर की तीन अंगुली कट गई है। बोकारो जनरल हॉस्पिटल-B G H में भर्ती कराया गया है।
एसएमएस हादसे में मृत बृजेश के परिवार वालों ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि 27 वर्षीय बृजेश की दो साल पहले शादी हुई थी। 6 माह की बच्ची है। बड़ा भाई राजेश भी बीएसएल में ठेका मजदूरी करता है। मृतक के माता-पिता दामोडीह में रहते हैं। वहीं, बीएसएल प्रबंधन का कहना है कि मृतक के आश्रित को नियम के तहत नौकरी व मुआवजा का भुगतान किया जाएगा।
भिलाई स्टील प्लांट के बर्न वार्ड के मुखिया एवं सीएमओ डाक्टर उदय को बोकारो बुलाया गया था। बेहतर इलाज के लिए हर संभव कोशिश होती रही, हॉट मेटल से झुलसे मजदूर की जिंदगी बचाई नहीं जा सकी। परिवार में कोहराम मच गया है। राउरकेला स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अतिरिक्त प्रभार बोकारो आलोक वर्मा खुद चिकित्सकों से सीधे संपर्क बनाए हुए थे।
28 सितंबर को दिन में एसएमसस में हादसा हुआ था। रोप टूटने से लेडल अनियंत्रित होने से हॉट मेटल जमीन पर गिरा था। इससे आग लगी थी। 3 मजदूर चपेट में आए थे। बृजेश, प्रवीणा और प्रकाश जख्मी हुए थे। इसमें बृजेश 90 प्रतिशत से अधिक झुलस गए थे, जबकि दो अन्य 60 प्रतिशत और 35 प्रतिशत झुलसे थे। इलाज चल रहा था। शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे बृजेश ने दम तोड़ दिया।