भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, मजदूर का दोनों पैर झुलसा

Accident in Bhilai Steel Plant, workers both legs burnt
48 वर्षीय मजदूर धनेंद्र कुमार को गंभीर हालत मे मेन मेडिकल पोस्ट में प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती किया गया।

ब्लास्ट फर्नेस-6 में टेपिंग के दौरान मजदूर क्रॉस कर रहा था, तभी उसका पैर जल गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) में हादसा हो गया। ब्लास्ट फर्नेस में कार्य के दौरान एक मजदूर चपेट में आ गया। ब्लास्ट फर्नेस-6 में टेपिंग के दौरान मजदूर क्रॉस कर रहा था, तभी उसका पैर जल गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट डायरेक्टर इंचार्ज इंटरव्यू: DIC की रेस में BSP, BSL, Alloy, ISP, RDCIS, RSP, Salem, MECON, NMDC के 12 अफसर, पढ़ें नाम

झुलसने की वजह से मजदूर का प्राथमिक उपचार मेन मेडिकल पोस्ट में किया गया, इसके बाद सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि कैलरिश इंडिया लिमिटेड (Calrish India Limited) का 48 वर्षीय मजदूर धनेंद्र कुमार का दोनों पैर जल गया। कर्मचारी को गंभीर हालत मे मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया। वहाँ से तत्काल सेक्टर 9 अस्पताल बर्न यूनिट में भर्ती किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन विवाद और अंबेडकर भवन कब्जे पर सुनील रामटेके का पलटवार, पढ़ें डिटेल

प्लांट में हुए हादसे को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। सेफ्टी में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया। करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद भी कोई सुधार नहीं हो रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों और अधिकारियों को लाइसेंस पर मकान, कीजिए आवेदन, पढ़ें प्रक्रिया