Bhilai Steel Plant के स्कूल में हादसा, 10 फीट ऊंचाई से गिरा वेल्डर

  • जीएम मोहम्मद शाहिद अहमद खुद व्हीलचेयर पर लेकर वेल्डर को इमरजेंसी में ले गए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited)-सेल (SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) द्वारा संचालित स्कूल में हादसा हो गया है। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) के सेक्टर 8 स्कूल में हादसे से हड़कंप मच गया। जख्मी को सेक्टर-9 हॉस्पिटल में ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल व्यक्ति को भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) की एम्बुलेंस से घर भेज दिया गया है। प्रबंधन (Management) का कहना है कि मामूली चोट थी। सबकुछ सामान्य है। घबराने की कोई बात नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant के 14 कार्मिकों की शहादत के गम में डूबा BSP OA, सबने ली ये शपथ…

बीएसपी (BSP) के सेक्टर-8 हाईस्कूल के शेड को खोलने के लिए सेक्टर-9 हॉस्पिटल (Sector – 9 Hospital) से वेल्डर भेजा गया था। 36 वर्षीय वेल्डर देव नारायण कार्य के दौरान करीब 10 फीट ऊंचाई से जमीन पर गिर गया। कमर में गहरी चोट लगी है, जिसकी वजह से वह बैठ नहीं पा रहा था। दर्द से कराह रहा था।

 ये खबर भी पढ़ें :  Assembly Elections: दुर्ग जिले में नामांकन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर, 17 नवंबर को मतदान, पढ़िए चुनाव की खास बातें

घायल अवस्था में मजदूर को अस्पताल ले जाया गया। वहां से गुजर रहे जीएम मोहम्मद शाहिद अहमद की नजर पड़ी और वह खुद व्हीलचेयर पर लेकर मजदूर को इमरजेंसी में ले गए। प्राथमिक उपचार कराया। एक्स-रे आदि कराया गया। उपचार के बाद शाहिद अहमद वहां से चले गए।

 ये खबर भी पढ़ें :  भिलाई BMS में दो फाड़, वसूली का होने जा खुलासा, मान्यता प्राप्त यूनियन का दर्जा खतरे में

इस बीच घायल मजदूर को कुछ समय तक ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद घर भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि सिटी स्कैन (CT Scan) कराया गया है। कमर में ज्यादा चोट होने की वजह से तकलीफ अधिक है।

EPS 95 पेंशन की ताजा खबर: बैंक में जमा नहीं हो रहा पेमेंट, ब्याज से हजारों का नुकसान, खत्म हो जाएगा Higher Pension का अधिकार