भिलाई में एक्सीडेंट: Bhilai से राजनांदगांव लौट रही कार को ट्रक ने ठोका, 4 लोग बाल-बाल बचे

Accident in Bhilai Truck hits Car 4 People Narrowly Escape 1
  • आरोपित ट्रक चालक तुरंत गाड़ी को साइड लगाकर मौके से फरार हो गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सड़क हादसे में चार लोगों की जान बच गई है। अनियंत्रित ट्रक ने कार को चपेट में ले लिया। जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार आगे खड़ी मालवाहक से भिड़ गई। दोनों तरफ से कार को नुकसान हुआ है। अंदर बैठे 4 लोगों की किसी तरह जान बच गई।

आरोपित ट्रक चालक तुरंत गाड़ी को साइड लगाकर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि राजनांदगांव का एक परिवार भिलाई में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने आया था। यहां से बुधवार शाम लौट रहा था। कोसानाला टोल प्लाजा के समीप पीछे से आ रहे ट्रक ने राजनांदगांव की कार सीजी 08एआर 9073 को ठोकर मार दिया। कार में दो महिला और दो पुरुष सवार थे।

अंदर बैठे लोग दहशत में थे। किसी तरह कार से बाहर निकलने के बाद काफी देर तक घबराए हुए नजर आए। पुलिस को फोन करके सूचित किया। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक ट्रक वाले ने पीछे से टक्कर मारा था। कार के आगे महिंद्रा कंपनी का माहवाहक था। इस वजह से दोनों मालवाहक के बीच में कार फंसी थी।