BSP में हादसा, मजदूर की नाक से माथे तक गहरा जख्म, ठेकेदार ले गया प्राइवेट अस्पताल

  • इंटक यूनियन के वरिष्ठ सचिव राजकुमार, आरके देवांगन, टीएस राजेश, मृगेंद्र कुमार, अमल दास मेन मेडिकल पोस्ट पहुंचे। उसका प्राथमिक इलाज कराया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट में हादसा हो गया है। बीएसपी (BSP) में ठेका मजदूर जख्मी हो गया है। स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में कार्य के दौरान लोहे का टुकड़ा छटक कर मजदूर के माथे पर लगा, जिसकी वजह से नाक से लेकर माथे तक गहरा जख्म हो गया है। मजदूर को मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर-9 अस्पताल रेफर किया जा रहा था। इसी बीच ठेका एजेंसी के लोग मेन मेडिकल पोस्ट पहुंचे और जख्मी मजदूर को लेकर प्राइवेट अस्पताल बीएम शाह चले गए।

ये खबर भी पढ़ें:  भिलाई टाउनशिप की हरियाली में आग, न जाने कब जाएगा विभाग

बताया जा रहा है कि जीआर इंटरप्राइजेज का ठेका श्रमिक ललित कुमार एसएमएस-3 में कार्य कर रहा था। वह हादसे की चपेट में आ गया। कार्य के दौरान कुछ लोहे का टुकड़ा छटकने से उसकी नाक से लेकर सिर तक कट गया। विभागीय कर्मचारियों ने एम्बुलेंस के लिए मेन मेडिकल पोस्ट में कॉल किया।

ये खबर भी पढ़ें:  बीएसपी कर्मचारियों की विदाई, साथ ले गए मोटी रकम का चेक और मिठाई

एम्बुलेंस एसएमएस-3 के मेन शॉप में पहुंच गई। जबकि रिपेयर शॉप में पहुंचना था। काफी देर बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और जख्मी मजदूर को लेकर मेन मेडिकल पोस्ट ले गई। मेन मेडिकल पोस्ट लाया गया, यहां से सेक्टर-9 अस्पताल में स्टीचिंग के लिए भेजा जा रहा था। लेकिन ठेकेदार ने यह कह कर ले गया कि हम ईएसआई हॉस्पिटल में इलाज कराएंगे।

ये खबर भी पढ़ें:  7500 रुपए चाहिए पेंशन, 15 मार्च को रास्ता जाम कर बढ़ाएंगे EPFO की टेंशन, आंदोलन में BSP के EX अधिकारी-कर्मचारी संग ये भी कूदे

घटना की जानकारी लगते हैं इंटक यूनियन के वरिष्ठ सचिव राजकुमार, आरके देवांगन, टीएस राजेश, मृगेंद्र कुमार, अमल दास मेन मेडिकल पोस्ट पहुंचे। उसका प्राथमिक इलाज कराया। इंटक नेताओं ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि ठेकेदार के लोगों ने जानकारी दी थी कि वह बीएम शाह अस्पताल में इलाज कराएंगे। इलाज में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें:  भिलाई स्टील प्लांट की टीमों ने जीता प्रोडक्टिविटी एक्सीलेंस अवार्ड 2022

बता दें कि पिछले दिनों मर्चेंट मिल और रेल मिल में ही इसी तरह की घटना हो चुकी है। इन दोनों हादसों को छुपाने के लिए जख्मी मजदूर को मेन मेडिकल पोस्ट ले जाने के बजाय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूचनाजी.कॉम में खबर प्रसारित होते ही हड़कंप मचा था। एसएमएस-3 हादसे में गनिमत यह रहा कि मेन मेडिकल पोस्ट पर इंट्री के बाद निजी अस्पताल में मजदूर को ले जाया गया।

ये खबर भी पढ़ें:   चंडीगढ़-लखनऊ के तर्ज पर SAIL BSP के सेक्टर-9 हॉस्पिटल को बनाएं PGI, इसी में Bhilai की भलाई