कलेक्टर का आदेश ठेंगे पर रखने वाले 2 पेट्रोल पंप पर एक्शन, बिना हेलमेट दे रहे थे पेट्रोल, सप्लाई रुकी

Action Taken Against two petrol Pumps for Dispensing petrol to Bikers Without Helmets Supply Suspended
  • जिला कलेक्टर ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश जारी किए थे कि बिना हेलमेट किसी भी दोपहिया वाहन चालक को पेट्रोल न दिया जाए।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। हेलमेट न लगाने वालों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। अब पेट्रोल पंप संचालकों पर भी एक्शन होना शुरू हो गया है। दुर्ग जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नो हेलमेट, नो पेट्रोल अभियान के तहत आज खाद्य विभाग की जांच टीम द्वारा रिसाली क्षेत्र स्थित महामाया फ्यूल्स तथा रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड, पुलगांव नाका पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया गया।

जांच के दौरान पाया गया कि दोनों पंपों पर बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल प्रदान किया जा रहा था। इस पर जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोनों पंपों में आगामी आदेश तक पेट्रोल वितरण स्थगित कर दिया गया है।

ज्ञातव्य है कि जिला कलेक्टर द्वारा पहले ही सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश जारी किए गए थे कि बिना हेलमेट किसी भी दोपहिया वाहन चालक को पेट्रोल न दिया जाए। स्वयं की सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन हेतु हेलमेट पहनकर ही पेट्रोल भरवाएं।