- 2 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा।
सूचनाजी न्यूज, बिलासपुर/रायपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 2 जोड़ी गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है।
रेल प्रशासन का दावा है कि इस सुविधा की उपलब्धता से इन गाड़ियों में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे। लगातार ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों को खासा परेशानी हो रही है। वहीं, जिस रूट पर ट्रेनें चल रही है, वहां कन्फर्म बर्थ न मिलने से समस्या और बढ़ती जा रही है। इसको देखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है।
गाड़ी संख्या 18241/18242 दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 24 से 30 नवंबर 2024 तक तथा अम्बिकापुर से 25 नवंबर से 01 दिसंबर 2024 तक उपलब्ध रहेगी।
गाड़ी संख्या 18755/18756 अम्बिकापुर-शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अम्बिकापुर से 25 नवंबर से 01 दिसंबर 2024 तक तथा शहडोल से 25 नवंबर से 01 दिसंबर 2024 तक उपलब्ध रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप: सेक्टर एरिया में 23 नवंबर तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद, जानिए समय