Suchnaji

सीटू के प्रयास के बाद रात्रि पाली भत्ता भुगतान का रास्ता हुआ साफ

सीटू के प्रयास के बाद रात्रि पाली भत्ता भुगतान का रास्ता हुआ साफ

सूचनाजी न्यूज| 29 अगस्त देर रात को कर्मी जब अपने मोबाइल से एम-सहयोग में अगस्त माह के पे स्लिप (Pay Slip) में 1 सितंबर को मिलने वाले वेतन को देखा तो पता चला कि रात्रि पाली में ड्यूटी (Night Shift Duty) करने के बाद भी वेतन पर्ची में रात्रि पाली भत्ता नहीं दर्शा रहा है। जिससे कर्मी परेशान हो गए एवं सीटू के पास शिकायत की उसके बाद सीटू की टीम रात्रि पाली भत्ता (इंसीडेंटल एक्सपेंसेस) भुगतान के मुद्दे को लेकर मुख्य महाप्रबंधक (एच आर) को पत्र देकर इस विषय पर बात किया जिसके परिणाम स्वरूप वेतन के साथ ही रात्रि पाली भत्ता मिलने का रास्ता साफ हो गया है इस बात की सूचना कार्मिक विभाग ने सीटू के पदाधिकारी को दी

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL: बिजली, पानी और आवास की समस्याओं के समाधान के लिए हेल्प डेस्क बनाने का आदेश, जिम्मेदारी तय

मुख्य महाप्रबंधक (एच आर) ने दिया था आश्वासन

30 अगस्त को चर्चा के दौरान मुख्य महाप्रबंधक (एच आर) ने एचआरआईएस एवं सी एंड आईटी (HRIS & C&IT) से बात करके पूरी जानकारी लेकर सीटू की टीम से कहा था कि कहीं चूक हुई है इसीलिए यह स्थिति निर्मित हो रही है इसे दुरुस्त करने के लिए पहल किया जा रहा है यथासंभव इसे ठीक कर लिया जाएगा एवं आश्वस्त करते हुए कहा था कि यह प्रयास किया जा रहा है कि वेतन के साथ ही रात्रि पाली भत्ते भुगतान हो सके I प्रयास के बावजूद यदि सितंबर में मिलने वाले वेतन के साथ रात्रि पाली भत्ते का भुगतान नहीं हो सका तो सप्लीमेंट्री व्यवस्था करके रात्रि पाली भत्ते का भुगतान किया जाएगा इसीलिए कर्मी परेशान ना होवे

ये खबर भी पढ़ें: अनाधिशासी कर्मचारी संघ में फूंट, कोषाध्यक्ष का इस्तीफा, गंभीर आरोप-प्रत्यारोप

अभी भी बहुत सी दिक्कतें हैं बायोमेट्रिक सिस्टम में

सीटू नेता (CITU Leaders) ने कहा कि बायोमेट्रिक सिस्टम (Biometric System) में हर दिन कर्मियों को कोई ना कोई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सीटू ने पहले ही प्रबंधन को लिखित में यह बात कह चुका है कि जब तक सिस्टम पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता तब तक इसे कर्मियों पर लागू न किया जाए अर्थात जब तक सिस्टम पूरी तरह से दुरुस्त न हो जाए तब तक ट्रायल बेस पर रखा जाए

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई में हेरोइन का नशा, पुलिस ने 6 ग्राम हेरोइन संग सौदागर को दबोचा

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117