SAIL ISP और इंडिया पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में एमओयू साइन, टाउनशिप में बिजली सप्लाई पर फैसला

Agreement in SAIL ISP and India Power Corporation Limited Decision on Power Supply in Township
  • ईवलीन लॉज टाउनशिप में मल्टी-पॉइंट पावर सप्लाई हेतु समझौता।

सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के इकाई इस्को स्टील प्लांट तथा इंडिया पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के बीच आसनसोल में स्थित ईवलीन लॉज टाउनशिप में मल्टी-पॉइंट पावर सप्लाई व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

इस समझौते के तहत, आसनसोल क्षेत्र में विद्युत वितरण लाइसेंसधारी आईपीसीएल अब टाउनशिप में बिजली आपूर्ति का दायित्व संभालेगा। इसके अंतर्गत 11 केवी की सिंगल-पॉइंट सप्लाई व्यवस्था को 440V/220V की मल्टी-पॉइंट सप्लाई प्रणाली में परिवर्तित किया जाएगा। इस पहल से टाउनशिप के लगभग 65 आवासीय उपभोक्ताओं, उनके आउटहाउसों तथा बाहरी उपभोक्ताओं को लाभ मिलने की उम्मीद है।इस समझौते से निम्नलिखित प्रमुख लाभ प्राप्त होंगे

प्रणाली का आधुनिकीकरण: विद्युत आपूर्ति व्यवस्था का उन्नयन

  • मीटरिंग: मोबाइल-आधारित इंटरफेस सहित प्रीपेड एवं पोस्टपेड स्मार्ट मीटर की स्थापना
  • टैरिफ लाभ: स्लैब प्रभाव के कारण संभावित रूप से बिजली दरों में कमी
  • यह समझौता ईवलीन लॉज टाउनशिप में बिजली आपूर्ति की विश्वसनीयता और उपभोक्ता अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
  • इंडिया पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड आसनसोल क्षेत्र में विद्युत वितरण का लाइसेंसधारी संगठन है, जो उपभोक्ताओं को निरंतर एवं विश्वसनीय बिजली आपूर्ति सेवाएँ प्रदान करता है।
  • यह साझेदारी ईवलीन लॉज टाउनशिप के निवासियों के लिए ऊर्जा प्रबंधन में एक नया अध्याय खोलेगी।