- कला मंदिर में अखिल भारतीय हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन सम्पन्न।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा महात्मा गाँधी कला मंदिर, सिविक सेंटर में अखिल भारतीय हास्य व्यंग्य कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: Big News : भिलाई में चला बुलडोजर, प्रशासन का बड़ा एक्शन, देखिए कहां हुई कार्रवाई
आयोजन में राष्ट्रीय स्तर की काव्य प्रतिभाएँ नई दिल्ली से अंतर्राष्ट्रीय हास्य-व्यंग्य कवि अरुण जैमिनी (International humorist poet Arun Jaimini) व प्रखाय्त हास्य-व्यंग्य कवि चिराग जैन तथा भिलाई नगर के गीतकार किशोर तिवारी ने अपने हास्य-व्यंग्य व संवेदी कविताओं की छठा बिखेरकर इस्पात बिरादरी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के कार्यपालक निदेशक (प्रोजेक्ट्स) एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (खदान) विपिन कुमार गिरी ने कवियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। साथ ही इस अवसर पर राजभाषा विभाग के श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने राजभाषा पखवाड़े पर प्रकाश डाला।
ये खबर भी पढ़ें: केन्द्रीय कैबिनेट ने दी ‘मिशन मौसम’ को मंजूरी, जानें क्या है
आयोजन में हास्य के नए रंग बिखेरते हुए समाज के वैचारिक बिन्दुओं तथा वर्तमान तथ्यों पर आधारित काव्य प्रस्तुत किये गये। काव्य संध्या में अपनी अद्भुत हास्य-व्यंग्य शैली से अरुण जैमिनी ने व्यंग्य विधा को नया आयाम प्रदान करते हुए घटनाओं के सूक्ष्म आंकलन, शब्दों का चयन, तथ्यों की मार्मिकता को अपने विशेष अंदाज में प्रस्तुत कर जन्वृन्द को सम्मोहित कर दिया। वहीं श्री चिराग जैन ने प्रेम, भातृत्व व मानवीय संबंधों पर अपनी पैनी शैली का परिचय देते हुए वातावरण को सरस बनाया। इसके साथ ही संयंत्रकर्मी व गीतकार श्री किशोर तिवारी ने श्रोमाओं के समक्ष अपने मार्मिक गीतों का अभिनव जगत प्रस्तुत किया।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL Breaking: माइंस में कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप
इस अखिल भारतीय हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन (All India Humorous Satire Poets Conference) का आयोजन क्रीडा सांस्कृतिक व नागरिक सुविधाएँ विभाग के महाप्रबंधक विजय कुमार शर्मा तथा उप महाप्रबंधक सहीराम जाखड़ के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुप्रियो सेन व समन्वय उप प्रबंधक अभिजीत भौमिक और प्रभंजय चतुर्वेदी व दुष्यंत हरमुख ने किया।