- सेल एससी-एसटी फेडरेशन के चेयरमैन सुनील रामटेके पर गंभीर आरोप। कोतवाली में लिखित शिकायत। इनका पक्ष भी आया सामने।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी एससी/एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन (BSP SC/ST Employees Association) में नया बवाल शुरू हो गया है। दो गुट में ऐसा घमासान मचा है कि मामला पुलिस और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंच चुका है। भिलाई (Bhilai) स्थित एसोसिएशन कार्यालय (Association Office) पर कब्जा करने और ताला लगाने का गंभीर आरोप लगाया गया है। यह आरोप कोमल गुट एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद और महासचिव विजय कुमार ने सेल एससी-एसटी फेडरेशन (SAIL SC-ST Federation) के चेयरमैन सुनील कुमार रामटेके पर लगाया है।
अध्यक्ष और महासचिव ने संयुक्त रूप से बताया कि 15 अगस्त को झंडारोहण (Flag Hoisting) के पश्चात उसी दिन सुनील रामटेके (Suneel Ramteke) द्वारा कुछ बाहरी लोगों को लेकर बाबा साहेब आम्बेडकर प्रेरणा स्थल का मुख्य द्वार सहित सभी दरवाजे का ताला तोड़कर भवन पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया गयाl जिसकी सूचना उसी दिन 15 अगस्त शाम को लिखित रूप से थाना प्रभारी कोतवाली सेक्ट-6 को दे दी गईl
16 अगस्त को इसकी सूचना एसडीएम दुर्ग को भी लिखित रूप में दी गई। कार्यवाही की मांग की गईl परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई हैl
कोई कार्यवाही ना होते देख एसोसिएशन ने एक पत्र मुख्यमंत्री को प्रेषित किया है। साथ ही उसकी कॉपी आयुक्त दुर्ग संभाग, कलेक्टर दुर्ग, डायरेक्टर इंचार्ज भिलाई इस्पात सयंत्र (Bhilai Steel Plant) को दिया हैl कोमल प्रसाद का कहना है कि कब्जेधारियों पर कार्यवाही करने व भवन को मुक्त करा कर एसोसिएशन को सौंपने की मांग की है,क्योंकि कब्जेधारी सेवानिवृत हो चुके हैं और भवन व एसोसिएशन पर अवैध कब्ज़ा करने के उद्देश्य से एक अन्य एसोसिएशन बना कर लोगों को गुमराह कर रहे हैंl भवन का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसकी सूचना भिलाई इस्पात सयंत्र प्रबंधन (Bhilai Steel Plant Management) को दी जा चुकी हैl
इस मामले पर सुनील रामटेके (Suneel Ramteke) का पक्ष भी लिया गया। उनका कहना है कि उल्टे चोर कोतवाल को डांटे। आवंटन और एग्रीमेंट (Allocation and Agreement) मेरे नाम से है। बीएसपी ने मुझे दिया है। कोई गलत काम कर रहा है तो उसे हटाने की जिम्मेदारी हमारी है। पुलिस से शिकायत किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : मवेशियों की टैगिंग शुरू, सड़क पर दिखे जानवर तो पशु पालक खाएंगे जेल की हवा
भवन के नाम से पैसा उगाही की शिकायत मेरे पास आई थी। शादी-ब्याह के लिए पैसा लेते रहे। अलग से खाता तक बनाया। कोमल प्रसाद (Komal Prasad) को निष्कासित किया गया है। प्रबंध कार्यकारिणी की साधारण सभा के निर्णय के आधार पर इनको निष्कासित किया गया है। कोतवाली में लिखित शिकायत की जा चुकी है। 15 अगस्त के पहले ही शिकायत है। जो लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं, वह गलत बात कर रहे हैं।