- गाड़ी संख्या 12854 भोपाल दुर्ग एक्सप्रेस 27 नवंबर 2023 से 9 दिसंबर 2023 तक भोपाल के स्थान पर इटारसी से रवाना होकर दुर्ग आएगी। यह गाड़ी इटारसी एवं भोपाल के मध्य रद्द रहेगी।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ से भोपाल तक रेल सफर करने वाले हैं तो ठहर जाइए। ट्रेनें कैंसिल हो रही है। इटारसी से भोपाल के बीच ट्रेनों को कैंसिल करने का आदेश जारी कर दिया गया है। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल में बुधनी-बरखेड़ा स्टेशनों के मध्य प्री एनआई एवं एनआई अपग्रेडेशन कार्य होने के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
अमरकंटक एक्सप्रेस भोपाल के स्थान पर इटारसी में समाप्त होगी एवं इटारसी से दुर्ग के लिए रवाना होगी। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल में बुधनी-बरखेड़ा सेक्शन पर 27 नवंबर 2023 से 9 दिसंबर 2023 के मध्य प्री एनआई एवं एनआई अपग्रेडेशन कार्य होने के कारण रायपुर रेल मंडल की अमरकंटक ट्रेन का परिचालन प्रभावित रहेगा।
गाड़ी 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 26 नवंबर 2023 से 8 दिसंबर 2023 तक दुर्ग से रवाना होकर इटारसी स्टेशन पर ही समाप्त हो जाएगी भोपाल नही जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के ठेकेदार की तालपुरी कॉलोनी में नशेड़ी ने की पिटाई, लहूलुहान
गाड़ी संख्या 12854 भोपाल दुर्ग एक्सप्रेस 27 नवंबर 2023 से 9 दिसंबर 2023 तक भोपाल के स्थान पर इटारसी से रवाना होकर दुर्ग आएगी। यह गाड़ी इटारसी एवं भोपाल के मध्य रद्द रहेगी।