- कुरुद-कोहका रोड के पास हादसा हो गया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई में एक और ट्रक ने हादसा कर दिया है। गुरुवार को कोचिंग जा रही छात्रा को पंथी चौक पर ट्रक ने कुचल दिया था। अब कुरूद-कोहका मार्ग पर ट्रक ने एक कार को चपेट में लिया। कार क्षतिग्रस्त हो चुकी है। चालक की जान किसी तरह बच गई है। पुलिस से मामले की शिकायत की गई है। मामले की तफ्तीश की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai में बदमाशों का बढ़ा मनोबल, सिर पर फोड़ी दारू की बोतल, चाकूबाजी
बताया जा रहा है कि ट्रक रुंगटा कॉलेज मार्ग से होते हुए अवंति बाई चौक की तरफ जा रहा था। दावा किया जा रहा है कि ट्रक ने पहले XUV को ठोकर मारी, फिर उसे ठोकते हुए घर में घुसा दिया। ट्रक पर चालक का नियंत्रित जैसे था ही नहीं। XUV में सवार दो लोगों को चोटें आई है, जिनका उपचार सुपेला अस्पताल में किया गया है। बताया गया कि XUV में सवार लोग सेक्टर-4 के रहने वाले हैं। अच्छी बात यह थी कि चारों लोगों की जान बच गई। अन्यथा ट्रक की चपेट में आने के बाद जिंदगी बचना नामुमकिन ही होता है।
ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: भिलाई पंथी चौक पर 10वीं की छात्रा को ट्रक ने रौंदा, मौत से कोहराम
इसी तरह का हादसा गुरुवार शाम साढ़े 5 बजे भिलाई टाउनशिप में हुआ था। रिसाली की रहने वाली रिद्धिमा साहू सेक्टर 10 कोचिंग जा रही थी। 10वीं की छात्रा स्कूटी से पंथी मोड़ पर पहुंची थी कि ट्रक ने उसे कुचल दिया। मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई थी।