-
बायोमेट्रिक मशीन में तकनीकी खामियों का आरो।
-
विभागीय कर्मचारी उच्चाधिकारियों से कर चुके लिखित शिकायत।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में बायोमेट्रिक को लेकर कई सवाल उठ गए। लगातार सवाल पर सवाल उठते ही जा रहे हैं। बायोमेट्रिक की कारगुजारी से कर्मचारियों में आक्रोश दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। अभी फोन के माध्यम से हाज़िरी लगने का मामला उलझा हुआ ही था कि इस बीच रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल फर्नेस एरिया से हैरान करने वाली खबर बाहर आ गई।
सोमवार को रात्री पाली में ड्यूटी करने के बाद जब कर्मचारियों ने मंगलवार चौबीस घंटे के बाद अपनी हाजिरी चेक करनी शुरू की तो पता चला कि सिस्टम ने किसी का अपटेड लिया ही नहीं। जबकि नार्मल ऑपरेटिंग प्रोसेस के अनुसार आधे घंटे में अपडेट हो जाया करता है।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant का कर्मचारी हादसे में जख्मी, टूटी पैर की हड्डी…!
सोमवार 15 तारीख को रात्री पाली में आउटट टाइम में NA और स्टेटस में सिंगल पंच दिखा रहा है, जबकि फर्नेस के कर्मचारियों ने बराबर आउट टाइम अर्थात सुबह छह बजे के बाद एक्जिट किया है। इसी तरह पिछले सप्ताह भी कुछ कर्मचारियों का ब्लैंक दिखा रहा था, जिसे हो हल्ला मचाने के बाद ठीक कर दिया गया।
कल सोमवार को ड्यूटी करने के बावजूद भी सिंगल पंच दिखाए जाने से कर्मचारियों मे काफी आक्रोश देखा गया। बहुत से कर्मियों ने तो विभाग अध्यक्ष के नाम से हस्ताक्षर कर लिखित में शिकायत की है, उनका कहना है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो करोड़ों का सिस्टम लगाने का क्या औचित्य रह जाता है?
सिस्टम की प्रासंगिकता पर लगातार प्रशन चिह्न लग रहा है। कार्मिक विभाग के अधिकारियों के भी बायोमेट्रिक की नित्य नयी कारगुजारियों से होश उड़े हुए हैं। उत्पादन इकाइयों मे भी कनिष्ठ अधिकारियों को दिन रात कर्मचारियों के फोन आते रहते हैं।
बायोमेट्रिक को लेकर विभागीय कार्य के अलावा 24 घंटे कर्मचारियों की बायोमेट्रिक की विसंगति को लेकर शिकायत लगातार मिल रही है। ड्यूटी करने के बाद भी अगर इस तरह से अब्सेंट दिखाया जाएगा तो मानसिक दबाव झेल रहे कर्मियों के सब्र का बांध कभी भी फूट सकता है।