EPS 95 पेंशन का एरियर कर्मचारी को 17 लाख, अधिकारी को 20 लाख से ऊपर, FSNL में आ रहा डिमांड लेटर, BSP में इंतजार

  • भिलाई स्टील प्लांट से रिटायर सीटू के एक श्रमिक नेता का एरियर 15 लाख रुपए बन रहा है।

अज़मत अली, भिलाई। ईपीएस 95 (EPS 95) का फॉर्म जिन लोगों ने नहीं भरा है, शायद उनको यह खबर बड़ा झटका देने वाली है। उच्च पेंशन का मौका हाथ से निकल गया है। जिस हिसाब से पेंशन की गणना और एरियर का आंकड़ा अब सामने आ रहा है, वह हैरान करने वाला है। फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड में डिमांड लेटर आना शुरू हो गया है, जबकि भिलाई स्टील प्लांट में इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल, जो गणना की जा रही है, वह चेहरे पर खुशी लाने वाली है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: विधायक देवेंद्र यादव की पहल से अब टाउनशिप में नहीं आएगा गंदा पानी, 336 करोड़ के प्रोजेक्ट का भूमि-पूजन सोमवार को

2015 में जिन कर्मचारियों (Employees) की उम्र 58 साल पूरी हो चुकी थी, वह मालामाल हो रहे हैं। 17 लाख रुपए तक का एरियर खाते में आएगा। सोमवार को नया अपडेट भी आ गया है। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से रिटायर सीटू के एक श्रमिक नेता का एरियर 15 लाख रुपए बन रहा है। वहीं, अधिकारी वर्ग का आंकड़ा 20 लाख से ऊपर जाने की बात कही जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: नगर निगम के टैंकरों में पानी भरने से BSP फायर ब्रिगेड ने किया मना, अधिकारियों में विवाद, सेक्टर-4 के नागरिक तिलमिलाए

ईपीएफओ (EPFO) की ओर से दिए गए फॉर्मूले पर पर गणना की जा रही है। जो कर्मचारी गणना के फॉर्मूले (Formula) को समझ नहीं पा रहे हैं, वे इस वक्त सीटू (CITU) पदाधिकारियों से अपना हिसाब लगवा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: विधायक देवेंद्र यादव की पहल से अब टाउनशिप में नहीं आएगा गंदा पानी, 336 करोड़ के प्रोजेक्ट का भूमि-पूजन सोमवार को

बीएसपी (BSP) से 2017 में रिटायर एक श्रमिक नेता की 58 साल की उम्र 2015 में पूरी हो गई। इस केस में ईपीएफओ (EPFO)  में जमा करने वाली राशि 928232 रुपए है। रिवाइज्ड पेंशन 18269 रुपए होगी, जबकि मिलने वाला एरियर 15 लाख 71010 होगा।

ये खबर भी पढ़ें : BSP OA Election Result: बाल-बाल जीते टाउनशिप से मिलिंद, कृष्णानंद राय 1 वोट से हारे

इसी तरह एक अन्य केस में सेल से रिटायर कर्मचारी (Retired Employee) की पेंशन 18 हजार रुपए बन रही है। इन्हें 16 लाख 70 हजार रुपए एरियर (Arrears) के रूप में मिलेगा, जबकि जमा करने की राशि 11 लाख रुपए है।

ये खबर भी पढ़ें : SC, ST कोचिंग: भिलाई अम्बेडकर भवन में कीजिए रेलवे, बैकिंग,व्यापम की फ्री कोचिंग

जिनका 58 साल 2015 में हो गया है, उनको फायदा ज्यादा हो रहा है। 17 लाख तक एरियर बन रहा है। अधिकारियों का एरियर 20 लाख को पार करता दिख रहा है।

डिमांड लेटर (Demand Letter) जारी होने के बाद जब कर्मचारी जमा करने वाली राशि का चालान जमा कर देंगे, वहीं से 20 दिन में पेंशन चालू हो जाएगी और एरियर मिल जाएगा।

दूसरी ओर जुलाई 2023 में 58 वर्ष पूर्ण करने वाले केस में 15277+1627+13225+706 =30835 पेंशन बनती है। जमा करने वाली राशि लगभग 16 लाख रुपए होगी। इसी तरह एक और केस में जमा करने वाली राशि 928232 है। रिवाइज्ड पेंशन  (Revised Pension)18269 होगी, जबकि मिलने वाला एरियर 1571010 होगा।

ये खबर भी पढ़ें : घनी बस्ती से तत्काल मवेशी लेकर गोकुल नगर शिफ्ट हो जाएं खटाल संचालक, बिना टैगिंग वाले मवेशी मालिकों पर होगा एक्श