Bhilai : महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी की निकली बाहुड़ा रथयात्रा, उमड़ा भक्तों का सैलाब

– महाप्रभु के दर्शन करने काफी उत्साहित रहे भक्तगण 

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी के सेक्टर-10 स्थित गुंडिचा मंडप में दुर्ग संसदीय क्षेत्र के सांसद (MP) विजय बघेल ने छेरा-पहरा के रस्म को अदा किया। भिलाई स्थित श्री जगन्नाथ समिति सेक्टर-4 के तत्वावधान में भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी की बाहुड़ा (वापसी) रथ यात्रा सेक्टर-10 में बनाए गए भव्य और दिव्य गुंडिचा मंडप से निकाल दी गई। रथ गुंडिचा मंडप से निकल कर सेंट्रल एवेन्यू के रास्ते सेक्टर-4 स्थित बोरिया मार्केट में मौजूद श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंची। बाहुड़ा रथ यात्रा में दुर्ग के सांसद विजय बघेल ने बतौर मुख्यातिथि के तौर पर छेरा-पहरा का पवित्र कार्यक्रम संपन्न किया।

-छेरा-पहरा संपन्न
भगवान श्री बलभद्र जी, माता सुभद्रा जी और महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी जी के विग्रह को पंहडी करते हुए काष्ठ निर्मित सुंदर, आकर्षक और भव्य रथ पर लाया गया। इस साल बाहुडा रथ यात्रा (वापसी रथयात्रा) के समय रथ के समक्ष परंपरा के अनुसार छेरा-पहरा का कार्यक्रम मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे दुर्ग के सांसद विजय बघेल ने सम्पन्न किया। पुरी धाम (ओडिशा) में यह परंपरा पुरी के महाराज संपन्न करते हैं।

छेरा-पहरा के बाद भक्तों ने ‘जय जगन्नाथ’, ‘जय-जय जगन्नाथ’ के जयघोष के साथ ही साथ रथ खींचना आरंभ किया गया। सांसद विजय बघेल ने श्री जगन्नाथ स्वामी जी की पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर विशेष अतिथि के तौर पर पंकज पाल, श्री जगन्नाथ समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र सतपथी, श्री जगन्नाथ समिति के महासचिव सत्यवान नायक विशेष रूप से मौजूद रहे।

-महाप्रभु को लगा छप्पन भोग
सेक्टर-10 स्थित गुंडिचा मंडप में त्रिनाथ साहू के संयोजन में महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी जी को छप्पन भोग लगाया गया। भक्तों द्वारा बिना प्याज और लहसून के अनेक व्यंजन घरों से बनाकर गुंडिचा मंडप महाप्रभु के लिए लाया गया था। भक्त जनों के द्वारा लाए गए छप्पन भोग को प्रभु को अर्पित किया गया। पीतवास पाढ़ी के द्वारा पूजा-अर्चना कर महाप्रभु को भोग समर्पित किया गया। इसके बाद भोग को महाप्रभु जी के भक्तजनों के बीच वितरित किया गया।

-भक्ति के धुन में नाचते-गाते भक्त
झांझ, मंजीरा, ढोल, मृदंग बजाते कीर्तन दल और भक्ति संगीत के धुन पर नाचते और गाते भक्तों ने भाव-विभोर होकर रथ को खींचा। सेंट्रल एवेन्यू में महाप्रभु के दर्शन करने, पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु सड़कों के किनारे खड़े रहे। महाप्रभु की एक झलक पाने भक्तगण काफी उत्साहित रहे। महाप्रभु का रथ सेंट्रल एवेन्यू में पहुंचते ही रथ खींचने और दर्शन करने के लिए भारी भीड़ जुटी।

-समूहों ने किया स्वागत
यात्रा के दौरान अन्न प्रसाद और गजामूंग को बतौर प्रसाद बांटा गया। अनेक जगहों पर कई संस्थाओं, समाजों, सामाजिक संगठनों के द्वारा रथ का स्वागत किया गया। पूर्व पार्षद कोरमा राव, पूर्व पार्षद श्रीनिवास राव के साथ न्यू आजाद गणेशोत्सव समिति सेक्टर-2 के पदाधिकारियों ने सेक्टर-2 चौक पर भारी आतिशबाजी कर रथ यात्रा का शानदार स्वागत किया गया।

-जगह-जगह लोगों ने किया प्रसाद वितरण
अनेक जगहों पर पंडाल लगा कर भक्तों को भोग और शर्बत बांटा गया। रथ का संचालन वृंदावन स्वांई और बीसी.बिस्वाल ने किया। सेवन मिलियन टन चौक पर सेक्टर-6 और सेक्टर-4 के रथों का मिलन हुआ। दोनों के पुजारियों, पदाधिकारियों, सदस्यों ने एक-दूसरे के रथ पर जाकर भगवान की पूजा-अर्चना की। रथ यात्रा के विभिन्न पूजा, कर्म पंडित पितवास पाढ़ी के द्वारा विधिपूर्वक किया गया।

-सफलता में इनका बड़ा योगदान
इस महा उत्सव को सफल बनाने में श्री जगन्नाथ समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सतपथी, महासचिव सत्यवान नायक सहित समिति के पदाधिकारी त्रिनाथ साहू, भीम स्वांई, बीसी.बिस्वाल, अनाम नाहक, डी.त्रिनाथ, वृंदावन स्वांई, कैलाश पात्रो, प्रकाश दास, कालू बेहरा, निरंजन महाराणा, रंजन महापात्र, बसंत प्रधान, प्रकाश स्वांई, रवि स्वांई, बीस केशन साहू, कवि बिस्वाल, सीमांचल बेहरा, वीके.होता, एस.दलाई, लखन बिस्वाल ने विशेष योगदान दिया। इस मौके पर समिति के पदाधिकारी, सदस्यों सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।