- कर्मचारियों ने भरी हुंकार अब नहीं सहेंगे अत्याचार, एरियर और बोनस के लिए अब आर पार की लड़ाई।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ की आमसभा रविवार को जनवृत 2 कला केंद्र में आयोजित की गई। जिसमें बीएसएल कर्मचारियों ने अच्छी संख्या में भाग लिया। सेल तथा बीएसएल प्रबंधन द्वारा कर्मचारी विरोधी रवैये की सभी ने तीव्र भर्त्सना की। सभा में सभी सदस्यों ने संगठन की बेहतरी पर बल दिया तथा पदाधिकारियों से कर्मचारियों के मुद्दे पर सवाल जवाब किया।
कर्मचारियों द्वारा पदाधिकारियों से पुछे गए सवाल
1 . वेज रीविजन
2 . एरियर भुगतान
3 . बोनस की जगह पीआरपी
4 . दुर्घटना के बाद आईओड्बल्यु भरने में भेदभाव
5 .ट्रेनिज को छात्रावास की सुविधा
6 . बीएकेएस यूनियन का आंतरिक चुनाव
7 . बोकारो स्टील में यूनियन चुनाव
8 . क्लब की सुविधा
9 . मेडिकल इनवैलिडेशन बोर्ड की खामियाँ
10 .कार पास की सुविधा
11 . इंसेंटिव फॉर्मूले में संशोधन
एनजेसीएस नेताओं पर गुस्सा उतारा
कर्मियों के प्रत्येक सवालो का जवाब बीएकेएस अध्यक्ष हरिओम, महासचिव दिलीप , उप महासचिव आशुतोष तथा उपाध्यक्ष मुस्ताक आलम ने एक-एक कर दिए। सभा में सबसे अधिक वेज रीवाजन, एरियर, बोनस का मुद्दा छाया रहा। लगभग सभी सदस्यों ने प्रबंधन के रवैये तथा एनजेसीएस नेताओं की नाकामी की तीव्र निंदा किया।
सभा का मंच संचालन रवि कुमार ने किया तथा अध्यक्ष हरिओम, उपाध्यक्ष मुश्ताक आलम, महासचिव दिलीप कुमार, उपमहासचिव मुश्ताक आलम, संतोष सम्राट, सौम्य राज, प्रदीप कुमार, सर्वेश, मधुरेंद्र सिंह, राहुल कुमार, दीपक, शिव पंडित, अवनीश कुमार, सुमन, लक्ष्मण, अर्जुन मिंज, किशोर मुर्मु, रामेश्वर, नीरज,जितेंद्र, देव चंद, मनिंद्र, राकेश रंजन ने संबोधित कर सदस्यों का उत्साह बढ़ाया।
अध्यक्ष हरिओम ने भरा ये दम
लगातार दूसरे वर्ष, विशुद्ध कर्मचारियों की उपस्थिति से बीएसएल प्रबंधन तथा बाकि यूनियनों के नेताओं को अब यह समझ में आ गया होगा कि बोकारो इस्पात संयंत्र में कर्मचारियों की वास्तविक प्रतिनिधि यूनियन कौन है? इसको हम लोग यूनियन चुनाव के माध्यम से भी साबित कर देंगे।
हरिओम, अध्यक्ष-बीएकेएस बोकारो