- अध्यक्ष अमर सिंह ने कहा-हमारी यूनियन सेल में पहली ऐसी यूनियने है, जो मैनेजमेंट के तानाशाही के विरुद्ध प्रत्येक फोरम पर लड़ रही है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल हड़ताल में शामिल कर्मचारियों का रुका प्रमोशन बहाल हो गया है। इसको लेकर बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने श्रेय लिया। यूनियन का कहना है कि प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत और प्रथम अपील के बाद बीएसपी कर्मचारियों को प्रमोशन मिला है।
ये खबर भी पढ़ें: ,Grok ने कहा-Bhilai Steel Plant के पूर्व CEO एम रवि के साथ अन्याय और बने बलि का बकरा
बीएकेएस भिलाई का कहना है कि अध्यक्ष अमर सिंह के द्वारा किए गए लगातार शिकायत के बाद बीएसपी प्रबंधन मजबूर होकर सभी कर्मियों को प्रमोशन दिया है। बीएकेएस भिलाई ने 29 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री जन शिकायत कोषांग में शिकायत दर्ज कराया था। इसके बाद सेल डीविजन मैनेजर अलका ढिंगरा ने गलत जवाब ने दिया था, जिसके बाद बीएकेएस अध्यक्ष अमर सिंह ने अलका ढिंगरा और सेल के विरुद्ध पुनः प्रथम अपील दर्ज कराया था।
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा सवाल जवाब करने के बाद बीएसपी मैनेजमेंट मजबूर होकर कर्मचारियों के पदोन्नति को बहाल किया है। गौरतलब है कि हड़ताल में भाग लेने वाले कर्मचारियों को डराने के उद्देश्य से उनकी पदोन्नती को रोक दिया गया था।
बीएसपी प्रबंधन के पास शिकायत दर्ज कराने के बावजूद जब प्रबंधन ने कुछ सकारात्मक कारवाई नहीं किया तो बीएकेएस ने पूरे दस्तावेज के साथ पीएमओपीजी में शिकायत दर्ज कराया था।
अध्यक्ष अमर सिंह ने कहा-शायद बीएकेएस और आरएकेएस सेल में पहली ऐसी यूनियने है, जो सेल मैनेजमेंट के तानाशाही के विरुद्ध प्रत्येक फोरम पर लड़ रही है। चाहे वह इस्पात मंत्रालय, श्रम मंत्रालय, डीपीई मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय से पत्राचार हो या शिकायत। इसके बाद यूनियन कई मुद्दे पर न्यायालय की शरण में भी गई है।












